102 साल की उम्र में दादी संभालती हैं किचन पकाती हैं, बेहतरीन चिकन

102 साल की उम्र में दादी संभालती हैं किचन पकाती हैं, बेहतरीन चिकन

calender

बुढ़ापा आदमी को काफी हद तक कमजोर बना देता है। सहारे की बहुत जरूरत पड़ने लगती है। बहुत से लोग तो 60 के होते ही छड़ी को अपना साथी भी बना लेते हैं। उनके लिए अपने छोटे-मोटे काम करना भी बहुत मुश्किल होने लगता है। लेकिन कुछ लोग बुढ़ापे में भी नौजवानों को टक्कर देते हैं। इनका दिल जवान और जोश हाई होता है। क्या आप यकीन करेंगे कि एक बुज़ुर्ग महिला 102 साल की उम्र में खुद के लिए भोजन पका सकती है ?

 

आप यकीन करें या नहीं पर ये सच है और इसका सबूत एक ट्विटर यूजर ने दुनिया के सामने पेश किया तो मामला इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद से हज़ारों यूज़रों ने दादी के जज्बे को सैल्यूट किया है। बहुत से यूजर्स ने तो चिंता जताते हुए लिखा दिया कि दादी को इस उम्र में काम नहीं करने देना चाहिए। एक बंदे ने तो जब लिखा कि फ्राई चीजे इस उम्र में ठीक नहीं, तो एक शख्स ने उसे जवाब दिया कि 102 साल की उम्र में उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वैसे आप अपने लिए खाना पका लेते हैं कि नहीं? कमेंट में काफी सारी बातें देखने को मिली।

First Updated : Wednesday, 16 March 2022