कुछ नहीं मिला तो बना डाला Max Lays वाला ऑमलेट, अब हो गया है वायरल, यूज़र्स बोले - भाई.... जो चीज़ जैसी है वैसी ही रहने दो

इन दिनों सोशल मीडिया पर फ़ूड ब्लॉगिंग काफिटरेनद कर रहा है, जहाँ लोग खाने के साथ अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, आप भी देखिये यह वीडियो।

Max Lays Omelette: सोशल मीडिया पर फ़ूड ब्लॉगिंग का काफी चलन चल रहा है। जहाँ देखो लोग अपना कैमरा उठाये खाने की वीडियोज बनाने लगते हैं। जिनकी वजह से दुकानदार भी प्रभावित होकर न जाने खाने पर कैसे - कैसे प्रयोग करने लगे हैं। जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। लेकिन दूकानदार फिर भी खाने से साथ नए - नए एक्सपेरिमेंट करने से बाज़ नहीं आते। कोई अंडे की चाय बना डालता है, तो कोई फैंटा मेग्गी बना देता है। यही नहीं रुआफज़ा नूडल्स का तो नाम सुनकर ही उलटी सी आने लगती है। लेकिन ऐसे अजीबोगरीब खाने को कुछ लोग बड़े ही चाव से कहते है।

ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ऑमलेट बना रहा है। अब आप सोच रहें होंगे की इसमें क्या अलग बात है। दरअसल, यह शख्स ऐसा - वैसा ऑमलेट नहीं बल्कि मैक्स लैज (Max Lays ) का ऑमलेट बना रहा है। जिसको देख लोग हैरान हो गए है और ऐसा नहीं है की इस शख्स के ऑमलेट को कोई खरीद नहीं रहा है। बल्कि इसको खाने के लिए लोग दूर - दूर से आ रहें हैं। है ना शॉकिंग बात?

वीडियो में आप देख्नेगे तो एक शख्स है जो सबसे पहले अपने बर्तन में कुछ अंडे तोड़ता है, उसके बाद वह कटी हुई बारीक़ प्याज , टमाटर, हरा धनिया और मसाले आदि डालता है। उसके बाद वह इस अभी मिश्रण को सही से मिक्स करके पैन में डालता है और फिर आखिर में उसके ऊपर मैक्स लेज़ (Max Lays) की पूरी चिप्स डालकर एक शानदार ऑमलेट तैयार कर देता है।

 

इस वीडियो के शेयर होते ही 6 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने पसंद किया है। साथ ही साथ कुछ यूज़र्स खाने के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट देख भड़क रहें हैं। कॉमेंट्स करते यूज़र लिख रहें हैं - अरे ! भाई, क्यों इस तरह की हरकत करता है, जो जैसा है उसको वैसा ही रहने दो। तो अन्य ने लिखा - यह ऑमलेट है दोस्त इसको पिज़्ज़ा न बनाओ।

calender
28 March 2023, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो