IIT Village: भारत का आईआईटी गांव, यहां हर घर से बच्चे आईआईटी में होते हैं सेलेक्ट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें सेलेक्ट होने के लिए कड़ी मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरी है। देश के चुनिंदा छात्र की इसके लिए सेलेक्ट होते है, लेकिन बिहार में एक ऐसा गांव है जहां लगभग हर घर से बच्चे आईआईटी के लिए सेलेक्ट होते हैं।
आईआईटी में पढ़ना लगभग हर बच्चे का सपना होता है। देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से निकालने के बाद नौकरी मिलना तय माना जाता है। इसकी परीक्षा भी काफी कठिन होती है, इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन भारत के बिहार में एक ऐसा भी गांव है जहां के हर घर से बच्चे आईआईटी के लिए चुने जाते है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिलसिला वर्ष 1996 से चल रहा है। बिहार के गया जिले का पटवाटोली गांव आईआईटीयन्स के नाम से जाना जाता है। इस गांव से हर साल करीब एक दर्जन बच्चे आईआईटी के लिए सलेक्ट होते है। जानकारी के अनुसार, ये बच्चे कोचिंग की मदद लिए बिना ही आईआईटी पास करते है।
ये बच्चे गांव की लाइब्रेरी से तैयारी करते हैं और इसकी कोई फीस नहीं ली जाती है। इसके अलावा गांव के जो छात्र आईआईटी में पढ़ाई कर चुके हैं या पढ़ रहे होते है वे गांव के बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए तैयारी कराते है। जिसके बाद इन बच्चों के लिए आईआईटी की परीक्षा निकालना थोड़ा आसान हो जाता है।
इस गांव के कई बच्चों का आईआईटी में सेलेक्शन होता है। इसलिए इस गांव को आईआईटी गांव भी कहा जाता है।