पेट्रोल के बढ़े दामों के मद्देनजर बिजलीकर्मी घोड़े पर सवार होकर निकला बिजली बिल वसूलने

बिहार के जिले शिवहर से अनोखी तस्वीर सामने आ रही है जहां एक बिजलीकर्मी बाइक छोड़ घोड़े की सवारी करता हुआ नज़र आ रहा है। शाहपुर निवासी अभिजीत ने बताया कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बिहार के जिले शिवहर से अनोखी तस्वीर सामने आ रही है जहां एक बिजलीकर्मी बाइक छोड़ घोड़े की सवारी करता हुआ नज़र आ रहा है। शाहपुर निवासी अभिजीत ने बताया कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिसके वजह से उनके बजट पर भी असर पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने बाइक की जगह घोड़े की सवारी करना शुरू कर दिया और घोड़े पर सवार हो कर ही लोगों से बिजली बिल वसूल रहे हैं।

पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। लोगों को इस कदर परेशान कर रखा है कि वे अब तेल पर पैसे खर्च करने से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के शिवहर जिले में देखने को मिला है , विद्युत विभाग के कर्मी अभिजीत तिवारी घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलते दिखे। उन्होने बताया कि पेट्रोल की कीमत इतनी बढ़ गई है कि सफर करना मुश्किल है और उन्होंने यह भी कहा कि घोड़े की अपेक्षा पेट्रोल खर्च दोगुना से अधिक है इसलिए वह घोड़े की सवारी कर रहे हैं। अभिजीत की यह अनोखी पहल इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। लोग इसे पेट्रोल की कीमत में वृद्धि का साइड इफेक्ट करार दे रहे हैं, जबकि, विद्युतकर्मी अभिजीत तिवारी इसे समझदारी की सवारी बता रहे है।

calender
02 April 2022, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो