आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है। जम्मू-कश्मीर के कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 60 दिन तक चला इस युद्ध में भारती की जीत हुई थी। आज से 23 साल पहले लड़े गए इस युद्ध में पाकिस्तान को भारत से मुंहतोड़ जवाब मिला और सेना ने घुसपैठियों को मार भगाया था। आज के दिन कारगिल की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाता है। 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी सैनिकों को हराया था। तब से देश के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान की याद में उस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
खैर ये बातें तो हममे से ज्यादा लोग जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस युद्ध पर 2 साल पहले एक बयान दिया था जो कि अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने साल 2020 में एक पाकिस्तानी टेलीविज़न चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह भारतीय जवानों से युद्ध लड़ने के लिए इग्लैंड से लाहौर पहुंच गए थे।साथ ही उन्होंने कहा कि वे युद्ध में शामिल होने की तैयारी भी शुरु कर चुके थे। अख्तर ने अपने दोस्तों को भी फोन कर तैयार रहने को कहा था।
आगे उन्होंने कहा कि मेरी देशभक्ति पर कोई शक नहीं होना चाहिए। मेरी बीबी ने मुझे खुदा के वास्ते रुकने को भी कहा, लेकिन उसके बाद भी मै जंग के लिए तैयार था। गौरतलब है कि पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं और कई बार उन्होंने यह भी कहा है कि भारत उनके पसंदीदा मुल्कों में से एक हैं और उनके कई साथी आज भी भारत में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें जब भी भारत आने का मौका मिला है उन्हें काफी खुशी हुई है। First Updated : Tuesday, 26 July 2022