नेपाल में वेकेशन मनाने पहुंची मलाइका अरोड़ा , फैंस ने कहा - नेपाल में आपका स्वागत है

हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने पड़ोसी देश नेपाल में अपनी छुट्टियां इंजॉय करने गयीं हैं। साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेपाल की कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं, जिन्हें देख साफ़ नज़र आ रहा है। वह अकेली ही आईं हैं और अपने वेकेशन को खूब इंजॉय कर रहीं हैं। मलाइका ने नेपाल के KTM शहर की सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की और वहां की नेपाली थाली का एक फोटो भी शेयर किया है।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने पड़ोसी देश नेपाल में अपनी छुट्टियां इंजॉय करने गयीं हैं। साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेपाल की कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं, जिन्हें देख साफ़ नज़र आ रहा है। वह अकेली ही आईं हैं और अपने वेकेशन को खूब इंजॉय कर रहीं हैं। मलाइका ने नेपाल के KTM शहर की सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की और वहां की नेपाली थाली का एक फोटो भी शेयर किया है।

मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें से एक तस्वीर में वह हाथ जोड़े नेपाल के लोगों का अभिनंदन करती नज़र आ रहीं हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने तरह - तरह की प्रतिक्रिया करते नज़र आ रहें हैं। उन्होंने वाइट टी शर्ट के साथ वाइट ओवरसीदे जैकेट और डेनिम्स कैरी किया हुआ हैं। जिसके साथ लाल - गुलाबी शॉल भी पहना है। वह इस लुक में काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं। इन तस्वीरों को काफी लोगों ने भी लाइक किया हुआ है।

 

मलाइका ने इन तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साँझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा - हैलो नेपाल। जिसके साथ ही हाथ जोड़े इमोजी भी शेयर किये। जिसमें उनके फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा - हमारे नेपाल में आपका बहुत बहुत स्वागत है। वहीँ दूसरे यूज़र ने लिखा- अर्जुन को नहीं लेकर आई?

ये भी पढ़ें.......

फिल्म "RRR" के गाने को मिला अवॉर्ड , अमूल कंपनी ने इस खास अंदाज़ में दी बधाई

calender
13 January 2023, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो