पाकिस्तानी लड़की के वायरल डांस का मिस्टर बीन वर्ज़न, इस तरह मचा रहा है इंटरनेट पर खूब धमाल

सोशल मीडिया पर कोई चीज़ अगर लोगों को पसंद आ जाए तो इसे रातोंरात वायरल होने में समय नहीं लगता। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो रातों-रात किसी को भी स्टार बना देता है।

Priti Saini
Edited By: Priti Saini

सोशल मीडिया पर कोई चीज़ अगर लोगों को पसंद आ जाए तो इसे रातोंरात वायरल होने में समय नहीं लगता। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो रातों-रात किसी को भी स्टार बना देता है।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की लड़की आयशा का डांस भी कुछ इसी तरह छाया हुआ है, जो लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर आयशा के स्पेशल स्टैप लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं, इस पाकिस्तान लड़की के मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है, लता मंगेशकर के इस गाने पर ढेरों रील्स भी बन रही हैं, लेकिन अब इसी डांस का मिस्टर बीन वर्ज़न देखकर यकीनन आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

इस रील्स को देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

मिस्टर बीन वर्ज़न वाला वीडियो सोशल मीडिया पर उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स को लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के साथ एडिट किया गया है, जिससे देख कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पारे। इस गाने पर लोग ढेरों रील्स भी बना रहे है। 20 नवंबर से ये वायरल क्लिप सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।

calender
29 November 2022, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो