इस फिल्म में 'ओम' के चिह्न पर श्रेयस तलपड़े के लात मारने पर लोगों ने किया उन्हें बुरी तरह से ट्रोल , एक्टर ने कहा - मैं माफ़ी माँगता हूँ आगे से कभी ऐसा नहीं करूंगा
बॉलीवुड के जाने - माने बेहतरीन एक्टर में से एक श्रेयस तलपड़े जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते लोगों के बच मशहूर हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। आपने श्रेयस तलपड़ेको गोलमाल जैसी कॉमेडी फिल्म में जरूर देखा होगा उनकी एक्टिंग ने सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया था। आज भी श्रेयस तलपड़े जबरदस्त कॉमेडी का जादू शुमार है।
बॉलीवुड के जाने - माने बेहतरीन एक्टर में से एक श्रेयस तलपड़े जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते लोगों के बच मशहूर हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। आपने श्रेयस तलपड़ेको गोलमाल जैसी कॉमेडी फिल्म में जरूर देखा होगा उनकी एक्टिंग ने सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया था। आज भी श्रेयस तलपड़े जबरदस्त कॉमेडी का जादू शुमार है।
लेकिन श्रेयस तलपड़े हाल फ़िलहाल में वायरल हुए एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किये जा रहें हैं। यह वीडियो साल 2012 में आई उनकी फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' के एक क्लिप का है। जिसके कारण लोग अपनी नाराज़गी जताते हुए उन्हें काफी ट्रोल कर रहें हैं। जिसके रिएक्शन पर एक्टर श्रेयस तलपड़े ने सभी से माफ़ी भी मांगी है।
— Gems of Bollywood Fan (@FilmyKhichdii) February 12, 2023
वीडियो में ऐसा क्या है?
वायरल हो रहे फिल्म के इस क्लिप में श्रेयस तलपड़े द्वारा निभाए गए इस किरदार ने ओम (ॐ)चिह्न का अपमान किया है। ओम (ॐ) चिह्न को हिन्दू धर्म दिव्यता का प्रतीक माना गया है। लेकिन वीडियो में एक्टर के किरदार द्वारा इसका अपमान किया है जोकि लोगों को पसंद नहीं आया और श्रेयस तलपड़े को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
Apologies 🙏 https://t.co/zEKBEN92qY pic.twitter.com/jr6w3Mku6n
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) February 13, 2023
श्रेयस तलपड़े ने मांगी माफ़ी
इस सबके बाद एक्टर श्रेयस तलपड़े ने बड़े ही भाव से सार्वजनिक मांगी मांगी और एक माफ़ी नामा भी जारी किया है। उन्होंने इस माफीनामें में लिखा है - जब कोई शूटिंग करता है तो उसके ऊपर बहुत सारी चीज़े दिमाग में चल रही होती हैं, खासकर जब हम एक्शन सीन कर रहे होते है, निर्देशक की जरूरतें , टाइम की कमी और भी बहुत ही चीज़ें जो शामिल होती हैं। इस वीडियो के बारे में इतना कह सकता हूँ की यह सब अनजाने में हुआ था मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ मुझे ध्यान देना चाहिए था और निर्देशक के ध्यान में लाना चाहिए था। इसके बावजूद भी में कभी भी जानबूझकर किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता और न ही आगे कभी ऐसा दोहराऊंगा।