कभी दीवार तो कभी छत की सीलिंग पर लटककर लड़की ने किया ऐसा डांस , लोग बोले कौनसा भूत है ये?

सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी नया देखने को मिल जाता है। आए दिन हमें मज़ेदार और हैरान कर देने वाले वीडियोंज़ में कभी डांस की तो कभी जानवरों की वीडियोज दिख जाती है। आजकल एक ऐसा वीडियो ट्रेंड में है , जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी और एक बड़ी सी स्माइल के साथ आपका दिन बन जायेगा।

सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी नया देखने को मिल जाता है। आए दिन हमें मज़ेदार और हैरान कर देने वाले वीडियोज़ में कभी डांस की तो कभी जानवरों की वीडियोज दिख जाती है। आजकल एक ऐसा वीडियो ट्रेंड में है , जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी और एक बड़ी सी स्माइल के साथ आपका दिन बन जायेगा।

वीडियो में एक लड़की के डांस को दिखाया गया है। जिसे देख आप भी सोच में पड़ जायेंगे की कहीं लड़की पर भूत तो नहीं आ गए। और आपकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेगी। दरअसल, वीडियो में एक लड़की फ़ास्ट स्पीड से डांस करती नज़र आएगी। जो डांस करते - करते ही बड़ी ही फुर्ती से दिवार पर बानी हुए अलमारी पर चढ़ जाती हैं। और अलमारी से कूदकर छत पर बानी सीलिंग पर लटक जाती है। जिसके बाद डांस करते हुए ही सीलिंग से कूदकर झूमने लगती है।

 

वीडियों में देख ऐसा लगता है, मानों लड़की को भूत चढ़ गए हों। जिसे देख आपकी हंसी भी नहीं रुकने वाली। यह वीडियो vikash_raj_01 नाम के एक यूज़र ने शेयर किया। जो अब तक 6 लाख से भी ज़्यादा लोगों को खूब पसंद आया है। साथ ही कड़ी यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमैंट्स भी किये हैं। जिसमें एक ने लिखा - यह कौन सा भूत है इसके ऊपर, दूसरे यूज़र ने लिखा - मेरे दोस्त भी ऐसी ही हरकत करते थे, फिर एक दिन उसको बंदर उठा कर ले गए।

ये भी पढ़ें.......

कानपुर: शिकायत करने थाने में पहुंचे BJP कार्यकर्ता पर पिल पड़ी पुलिस,दारोगा ने मारे थप्पड़,वीडियो वायरल

calender
07 January 2023, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो