परीक्षा देने आया लड़का 'नकल का पूरा समुद्र लेकर' ..टीचर ने पकड़ा तो हुआ ये...

एक वीडियो जोरो-सोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर तमाम लोगों को बचपन याद आ गया. एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में आप देख सकते कि एक स्टूडेंट परीक्ष हॉल में फर्रे लेकर जाना चाहता था, लेकिन जब टीचर उसकी तलाशी लेने लगता है तो उसकी चालाकी पकड़ी जाती।

एक वीडियो जोरो-शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर तमाम लोगों को बचपन याद आ गया. एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में आप देख सकते कि एक स्टूडेंट परीक्ष हॉल में फर्रे लेकर जाना चाहता था, लेकिन जब टीचर उसकी तलाशी लेने लगता है तो उसकी चालाकी पकड़ी जाती। 

इस वीडियो में आप खुद देख सकते है कि स्टूडेंट ने पेंट की मोहरी के नीचे खूब सारे पर्चे छिपा रखें थे, जिसे देखते ही टीचर के मुंह से निक कि ये तो नकल का पूरा समुद्र लेकर आया है। चलिए हम आपसे पूछते है कि क्या आपने कभी नकल की है...! और अगर हां, तो कभी पकड़े गए हो...!

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि स्टूडेंट्स लाइन से खड़े हैं और टीचर परीक्षा हॉल में जाने से पहले उनकी तलाशी ले रहे होते हैं, उसी दौरान एक स्टूडेंट्स से जूते उतारने के लिए कहा जाता है, तो जब एक छात्र जूते उतार के आगे बढ़ता है, तो उसे टीचर पेंट की मोहरी को उठाने के लिए कहता है, जिसे स्टूडेंट डरते-डरते ऊपर करता है। जैसे ही स्टूडेंट पेंट की मोहरी को ऊपर करता है, तो टीचर की नजर नकल के सामान पर पड़ती है।

उसे देख कर एक टीचर के मुंह से निकलता है कि नकल का पूरा समुद्र लेकर आया है... इसे बाहर निकालो'... फिर वो पेंट की दूसरी मोहरी को भी ऊपर करता है तो, उधर से भी फर्रे निकलते हैं।

calender
15 December 2022, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो