'जिम्मी -जिम्मी आजा ' गाने पर शख्स ने किया मज़ेदार डांस , वीडियो हुआ वायरल

शादियों का सीजन चल रहा है और साथ ही हमें कई अतरंगी और मज़ेदार वीडियोज़ देखने को मिलती है। भारतीय शादी जितनी अपने टेस्टी खाने को लेकर चर्चित है, उतनी ही अपने धमाकेदार डांस को लेकर भी है।

शादियों का सीजन चल रहा है और साथ ही हमें कई अतरंगी और मज़ेदार वीडियोज़ देखने को मिल रहे हैं। भारतीय शादी जितनी अपने टेस्टी खाने को लेकर चर्चित है, उतनी ही अपने धमाकेदार डांस को लेकर भी है।

कुछ शदियों में दूल्हा - दुल्हन का डांस , तो कुछ में आये मेहमानों के अतरंगी डांस स्टेप्स के वीडियो देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी शेयर किया जा रहा है। जिसमे एक शख्स बप्पी लेहरी का हिट गाना - जिम्मी - जिम्मी आजा ' पर शादी में ज़ोरदार डांस करता नज़र आ रहा है। जिसे देख आये सभी मेहमान अपनी हसीं नहीं रोक पा रहे, और साथ ही डांस को खूब एन्जॉय भी कर रहें है।

 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने शेयर किया। जिसमे यह देखा जा सकता है , किस तरह ब्लेज़र और ट्रॉज़र पहने एक शख्स ने बप्पी लेहरी के फेमस गाने - जिम्मी - जिम्मी आजा पर ज़ोरदार डांस कर रहा है। साथ ही सबको डांस करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है। जिसे देख वहां आये सभी मेहमान बच्चों से लेकर बड़ों तक ख़ुशी से झूम रहे है , और डांस को एन्जॉय कर रहे है।

calender
28 December 2022, 02:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो