UP : एटा में कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर थाने तक आई लड़ाई

जनपद एटा से एक अनोखी खबर सामने आई है जहाँ एक कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर मामला थाने तक जा पहुँचा। ये किसी जमीन और धन दौलत की लड़ाई नही है बल्कि एक कुत्ते को लेकर एक मालिक ने थाने में स्थित मंदिर पर कसम खाकर एक मालिक को कुत्ता सौंप दिया है, वहीं कहानियों में कहा जाता है कि जानवरों में कोई वफादार जानवर है तो वह कुत्ता है, कुत्ता अपने मालिक के प्रति बफादारी का प्रतीक माना जाता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

एटा,यूपी। जनपद एटा से एक अनोखी खबर सामने आई है जहां एक कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर मामला थाने तक जा पहुंचा। ये किसी जमीन और धन दौलत की लड़ाई नही है बल्कि एक कुत्ते को लेकर एक मालिक ने थाने में स्थित मंदिर पर कसम खाकर एक मालिक को कुत्ता सौंप दिया है, वहीं कहानियों में कहा जाता है कि जानवरों में कोई वफादार जानवर है तो वह कुत्ता है, कुत्ता अपने मालिक के प्रति बफादारी का प्रतीक माना जाता है।

8 माह पूर्व भाग निकला जौली

पूरा मामला एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक पालतू कुत्ता जौली के मालिकाना हक की लड़ाई थाना अलीगंज तक जा पहुंची, फर्रुखाबाद जनपद के पुरौरी गांव के रहने बाले उमेश सक्सेना ने अलीगंज कोतवाली पर शिकायत की, उनका करीब आठ माह पहले अपने घर से भाग कर अलीगंज क्षेत्र के फरसोली गाँव के प्रधान के यहां कुत्ता आ गया है।

मालिकाना हक पर फंसा पेच

शिकायत पर पुलिस ने फरसोली गांव के रहने वाले धर्मपाल सिंह यादव को जौली नाम के कुत्ते को थाने पर हाजिर होने को बुलाया गया,आज थाना अलीगंज पर कुत्ता हाजिर होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई कुत्ते पर वास्तविक मालिकाना हक किसका है यह जानने के तमाम प्रयास किए गए, हालांकि पालतू कुत्ता जौली अपने मालिक धर्मपाल को पहचान रहा था नाम से बुलाने पर वह उनकी ओर आकर्षित होते दिख रहा था।

वहीं थाना अलीगंज पर चली घंटों की बातचीत के बाद दोनों पक्ष अपना-अपना कुत्ते पर दावा ठोक रहे थे, कुत्ते के मालिक धर्मपाल का कहना है की जौली उनका पालतू कुत्ता है और इस कुत्ते को वह लगभग आठ बर्ष से बच्चे की तरह पाल रहे हैं।वहीं दूसरे पक्ष उमेश कुमार सक्सेना का कहना है कि कुत्ता लगभग 8 माह पूर्व फर्रुखाबाद से भाग आया था जिसकी सूचना उन्हें फरसोली के प्रधान धर्मपाल सिंह के यहां होने की मिली थी, पालतू कुत्ते जौली पर उमेश कुमार ने भी अपना दावा दमदारी से ठोंका।

ईश्वर को साक्षी मान कसम खाने को तैयार

हालांकि थाने पर चली घंटों पंचायत के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका तब दोनों पक्षों से आए हुए संभ्रांत लोगों ने तय किया कि थाना परिसर में बने मंदिर पर ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेकर जो कसम खाएगा वही कुत्ता ले जाएगा।

वहीं दूसरे पक्ष से उमेश कुमार इस बात पर तैयार हो गए क्या धर्मपाल सिंह ईश्वर को साक्षी मानते हुए कसम खाने को तैयार है तो हम उनको बगैर शिकवा शिकायत और कानूनी कार्यवाही के कुत्ता उनको सौंप देंगे,फिर किया था उमेश कुमार की शर्त पर धर्मपाल सिंह यादव तत्काल तैयार हो गए और दोनों पक्षों को थाना परिसर में स्थित मंदिर पर जाने को कहा गया दोनों पक्ष थाना अलीगंज पर स्थित मंदिर पर पहुंचे जहां एक पक्ष से धर्मपाल सिंह यादव ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए कसम खाई और उन्होंने कहा कि वास्तविकता में यह कुत्ता उनका है और उनके वास्तविक मालिक वही है। कसम खाने के बाद पालतू कुत्ता जौली धर्मपाल सिंह को सौंप दिया गया।

calender
03 July 2022, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!