एक हाथ में 16 डोसे की प्लेटों को लेकर ग्राहकों को परोसते इस वेटर का वीडियो हुआ वायरल , आनंद महिंद्रा ने कहा गोल्ड मेडल का हकदार है यह सज्जन

दुनिया में ऐसे कई लोग आपको मिल जायेंगे जिनके पास अपना एक अलग ही टेलेंट है। जिसको देख हैरानी होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें एक वेटर को दिखाया गया है।

calender

दुनिया में ऐसे कई लोग आपको मिल जायेंगे जिनके पास अपना एक अलग ही टेलेंट है। जिसको देख हैरानी होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें एक वेटर को दिखाया गया है। अब आप सोच रहे होंगे की इसमें क्या खास है , तो हम आपको बता दें की यह वेटर कोई आम वेटर नहीं है , इसके पास एक गजब का टेलेंट है जिसको हर किसी के करने की बात नहीं। आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए।

वायरल हो रहे इस वीडियो में वेटर अपने ग्राहकों के लिए ऑर्डर किया गया खाना ले जा रहा है। लेकिन वह एक नहीं दो नहीं बल्कि डोसे की 16 प्लेटों को एक साथ ले जा रहा है , जो देखना अविश्वसनीय है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। सबसे पहले आप देखेंगे की एक शख्स डोसे तैयार कर रहा है , उसके पीछे खड़ा एक वेटर एक - एक करके प्लेट में गरमा - गर्म डोसे एक के ऊपर एक रखकर ग्राहकों को देता नज़र आ रहा है। कमाल की बात तो यह है की वेटर ने 16 डोसे की प्लेटें एक से लेकर जा रहा है। जो करना नामुमकिन सा है।

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर काफी लोग हैरानगी जता रहें हैं और साथ ही खूब शेयर भी कर रहें है। इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कैप्शन में लिखा - वेटर प्रोडक्टिविटी को ओलंपिक गेम के रूप में मान्यता दिलानी चाहिए , यह सज्जन उस इवेंट में गोल्ड मेडल के हकदार हैं।

इस वीडियो को अब तक 59 हज़ार से भी अधिक लोगों ने देखा है और साथ ही काफी लोगों ने शेयर भी किया है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख यूज़र्स काफी प्रतिक्रिया भी देते नज़र आ रहें हैं। जिसमें एक यूज़र ने कमेंट में लिखा - "वाह" तो वही दूसरे यूज़र ने लिखा - इस टेलेंट के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं, यह कमाल है . तो एक यूज़र ने यह दावा किया है की यह टेलेंटेड वेटर बेंगलुरु के एक भवन का विद्यार्थी का है जो डोसा परोस रहा है। First Updated : Wednesday, 01 February 2023