Viral: स्कूटी पर पूरी 'दुकान' देख लोग बोले- ये है बैलेंसवीर, देखिए...

सड़क पर एक से बढ़कर एक 'हैवी ड्राइवर' देखने को मिलते रहते हैं। एक ताजा वीडियो उसी से जुड़ा एक ऐसे 'खतरों के खिलाड़ी' का है, जिसका कारनामा देखने के बाद इंटरनेट की जनता उसे 'बैलेंसवीर' कह रही है।

Priti Saini
Edited By: Priti Saini

सड़क पर एक से बढ़कर एक 'हैवी ड्राइवर' देखने को मिलते रहते हैं। एक ताजा वीडियो उसी से जुड़ा एक ऐसे 'खतरों के खिलाड़ी' का है, जिसका कारनामा देखने के बाद इंटरनेट की जनता उसे 'बैलेंसवीर' कह रही है।

दरअसल हुआ यूं की एक बंदा एक स्कूटी चला रहा है, लेकिन स्कूटी पर इतना सामान है कि उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लेकिन साथ ही हमें इस बात का ध्यान रहना चाहिए के जुगाड़ सड़क हादसों की वजह बनते हैं, तो कृपया वाहन यातायात नियमों को नजर में रखते हुए ही चलाएं।

सोशल मीडिया पर यह शॉकिंग और दिलचस्प वीडियो ट्विटर यूजर @sagarcasm ने शेयर किया था। उन्होंने शेयर करते हुए मजाकिया कैप्शन में लिखा कि 'मेरा 32GB का फोन 31.9 GB का डाटा संभालते हुए'... इस क्लिप के वायरल होते तेलंगाना पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'एक बार को मोबाइल से डाटा लिया जा सकता है' भले ही वह खराब ही क्यों ना हो गया हो' लेकिन जिंदगी के साथ ऐसा नहीं है' और इसी लिए हमारी लोगों से अपील है कि अपनी और दूसरों के जीवन को खतरें में ना डालकर वाहन यातायात नियमों का पालन करें।

calender
18 December 2022, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो