सोशल मीडिया पर अजब-गजब जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते है। हाल ही में एक पक्षी का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिला है, वीडियो में एक निले रंग की पक्षी को देखा जा रहा है, ऐसे पक्षी को आपने शायद ही कभी देखा होगा। तो आइए जानते है इस पक्षी के बारें में।

पूरी दुनिया में ऐसे कई जीव जन्तू है जो अपने अनोखेपन के लिए फेमस है। कोई अपनी लंबी जुबान से शिकार को पकड़ने में महिर होता है तो कोई अपने फुर्तिले अंदाज से शिकार को पकड़ने के जाना जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चिड़िया के बारें में बताने जा रहे है वह अपने पंखों को खास तरह से छाता बना कर शिकार करने में माहिर है।

सोशल मीडिया पर एक वडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि एक नीली रंग की पक्षी है जो बडे ही विचित्र दिख रही है। वायरल वीडियो में आप आगे देख पाएंगे की यह चिड़िया बड़े ही अनोखे तरीके से अपने पंखों को छाता के तरह ओढ़कर पानी के बीच मछलियों का शिकार कर रही है, हैरीनी की बात यह चिड़िया बड़े ही असानी से हर बार अपने शिकार को लपकने में कामयाब भी हो रही है।

इंटरनेट पर अक्सर कोई न कोई अनोखी वीडियो वायरल होती रहती है। हाल ही में एक वीडियो ट्विटर अकाउंट @buitengebieden नाम के यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया जिसमें एक अनोखी चिड़िया को दिखाया गया है। इस चिड़िया का नाम ब्लैक हेरॉन है, जो अपने पंख को छाते की तरह बनाकर शिकार करने में माहिर है।

 

अनोखी तरह से करती है शिकार

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि ब्लैक हेरॉन नाम की पक्षी पानी के ऊपर चलते हुए अचानक रक जाता है और फिर अपने पंख को गोल घुमाकर छाता के तरह ओढ़कर उसमें छिप जाता, ऐसा करने से मछलियां उसकी तरफ आकर्षित हो जाती हैं जिसके बाद वह मछलियों को अपने चोंच से सटीक निशाना लगाकर पकड़कर खा लेती है, और उसके बाद पंख को बंद कर लेती है। इस तरह के शिकार को कैनोपी फीडिंग कहा जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वही कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद प्रतिक्रियाएं भी दिए है। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है यह पक्षी इसलिए छाता बनाती है ताकी कुछ पल के लिए मछलियों का ध्यान भटक जाए, वही एक दुसरे यूज़र ने लिखा है- इस पक्षी को अंब्रेला बर्ड भी कहा जाता है।