Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर कराया दूल्हे से डांस, देखकर लोग बोले 'दूल्हा बेचारा फंस गया'...

इस वायरल क्लिप में आप दुल्हन और दूल्हे को स्टेज पर नाचते देख सकते हैं। दरसअल हुआ यूं दूल्हे को लगता है कि यह डांस कुछ सेकंड का होगा लेकिन दुल्हन रूकती ही नहीं है, गाने में वह तरह-तरह के स्टेप करती है, तो कभी जमीन पर बैठ जाती है, तो कभी कुर्सी मंगवाकर उस पर दूल्हे को बैठाती और फिर उस पर चढ़कर ठुमके लगाती है, फिर एक-एक कर अन्य लोग स्टेज पर आ जाते हैं और दुल्हन-दूल्हे के ऊपर पैसे लुटाते हैं।

Priti Saini
Edited By: Priti Saini

जैसे की हम सब जानते ही है भारतीय शादियां बेहद खास और जबरदस्त होती हैं। आपको पता ही होगा कि इंडियन्स शदियों पर पानी की तरह पैसे बहाते हैं। चलिए हम आपको इसी से जुड़ी एक शादी के बारे में बताते है, जिसमें शादियों में सिर्फ खाना-पीना नहीं होता, बल्कि बहुत सारा डांस भी होता है।

तभी तो भारत में नागिन डांस से लेकर लौंडा नाच भारतीय शादियों की शान है। लेकिन जब बात आती है दूल्हा और दुल्हन के डांस करने की तो मामला बड़ा अलग हो जाता है। लेकिन हमें इसी बात से जुड़ा ट्विटर की दुनिया में ऐसा क्लिप मिला है जिसे देखकर आपका दिन गुलजार हो जाएगा।

इस वायरल क्लिप में आप दुल्हन और दूल्हे को स्टेज पर नाचते देख सकते हैं। दरसअल हुआ यूं दूल्हे को लगता है कि यह डांस कुछ सेकंड का होगा लेकिन दुल्हन रूकती ही नहीं है, गाने में वह तरह-तरह के स्टेप करती है, तो कभी जमीन पर बैठ जाती है, तो कभी कुर्सी मंगवाकर उस पर दूल्हे को बैठाती और फिर उस पर चढ़कर ठुमके लगाती है, फिर एक-एक कर अन्य लोग स्टेज पर आ जाते हैं और दुल्हन-दूल्हे के ऊपर पैसे लुटाते हैं।

calender
17 December 2022, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो