Viral Video: पेड़ के नीचे सो रहे टाइगर को कुत्ते ने ललकारा, 10 सेकंड नहीं लगे कुत्ते को निपटाने में

टाइगर के सामने बड़े तो क्या बड़े-बड़े जानवर घुटने टेक देते हैं, लेकिन रणथंभौर से एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में आप खुद देख सकते है कि एक बाघ आराम से पेड़ के नीचे सुस्ता रहा होता है तभी उसके समाने से एक कुत्ता ऐसे निकलता है कि मानो वह खूंखार बाघ नहीं, बल्कि शाकाहारी बकरी हो।

Priti Saini
Edited By: Priti Saini

टाइगर के सामने बड़े तो क्या बड़े-बड़े जानवर घुटने टेक देते हैं, लेकिन रणथंभौर से एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में आप खुद देख सकते है कि एक बाघ आराम से पेड़ के नीचे सुस्ता रहा होता है तभी उसके समाने से एक कुत्ता ऐसे निकलता है कि मानो वह खूंखार बाघ नहीं, बल्कि शाकाहारी बकरी हो।

इतना ही नहीं, टाइगर जब नींद से जाग जाता है तो कुत्ता भागने के बजाए अपने से कई गुना ताकतवर शिकारी को डराने के लिए भौंकता है बल्कि उसकी ओर लपकता भी है,अब क्या ही कहे.. टाइगर तो टाइगर होता ही, टाइगर ने 10 सेकंड नहीं लगाए कुत्ते को निपटाने में।

इस वीडियो को ट्विटर पर @irsankurrapria यूजर ने शेयर किया है, उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि 'सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें' और साथ ही आगे लिखा कि 'यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है' जो किलिंग मशीन के नाम से भी कुख्यात है' यहां तक की इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घा को भी अपना शिकार बना चुका है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि इस क्लिप को लखन राणा द्वारा राजस्थान के 'रणथंभौर टाइगर रिजर्व' (RTR) में फिल्माया गया है।

calender
18 December 2022, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो