Viral Video: बंदे ने ट्रेन में बिठाया सोने का ऐसा जुगाड़, लोग बोले- 'सच बोल रहा हूं कि इससे थोड़ी जलन हो रही है'

इस वायरल हो रही तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि एक युवक लोकल ट्रेन के कोच में जहा सामान रखा जाता है, उसी जगह पर लेटा हुआ है। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स ने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई है और अपने मुंह को शर्ट और नीले रंग के कपड़े से ढक रखा है।

आप जानते ही होंगे कि मुंबई की लोकल ट्रेन भीड़ के लिए दुनियाभर में मशहूर है। चाहे महिलाएं हों या फिर पुरुष हर किसी के लिए मुंबई की लोकल में चढ़ना सबके लिए टास्क से कम नहीं होता। जी हां, आपको पता ही होंगा कि मुंबई में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन का ही सहारा लेना पड़ता हैं। तभी तो यूं ही नहीं कहते कि लोकल ट्रेन 'मुंबई की लाइफ लाइन' है। बहुत से लोग ऐसे होता है कि सीट पर ही किसी तरह झपकी ले लेते हैं। चलिए अब ज्यादा इंतजार न करा कर बता ही देते है... हुआ यूं कि एक बंदे ने लोकल ट्रेन में नींद लेने का ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस वायरल हो रही तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि एक युवक लोकल ट्रेन के कोच में जहा सामान रखा जाता है, उसी जगह पर लेटा हुआ है। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स ने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई है और अपने मुंह को शर्ट और नीले रंग के कपड़े से ढक रखा है।

यह शख्स एकदम सावधान की मुद्रा में लेटा हुआ है, जिससे आप कह सकते है कि सामान रखने वाले रैक पर सोना भी एक कला है।कहते हेना , 'नींद न देखे टूटी खाट' वाली कहावत यूं ही नहीं बनी'... *यह तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है ,इसको शेयर करते हुए लिखा था है कि 'सच बोल रहा हूं कि इससे थोड़ी जलन हो रही है'..

calender
22 December 2022, 02:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो