ट्रेन में सफर करके क्या बताना चाहते थे सोनू सूद, जिस पर रेलवे को उनका ये तरीका पसंद नहीं आया
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सोनू सूद को ट्रेन में सफर करना भारी पड़ गया। हाल ही में कुछ दिन पहले सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते नज़र आ रहें है। जैसे ही लोगों ने इसे देखा वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा। वहीँ इस बीच भारतीय रेलवे ने सोनू सूद की इस हरकत पर नाराज़गी जताई।
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सोनू सूद को ट्रेन में सफर करना भारी पड़ गया। हाल ही में कुछ दिन पहले सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते नज़र आ रहे है। जैसे ही लोगों ने इसे देखा वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वहीँ इस बीच भारतीय रेलवे ने सोनू सूद की इस हरकत पर नाराज़गी जताई।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा है। इस बीच भारतीय रेलवे ने बाकायदा ट्वीट कर सोनू सूद की इस हरकत की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - आप एक रोल मॉडल हैं, आप ही ऐसा करेंगे तो फैंस के बीच गलत संदेश जायेगा। जिसके बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तहे दिल से हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगी।
सोनू ने ट्वीट में लिखा - क्षमा प्रार्थी बस यूं ही बैठ गया था, यह देखने कैसा महसूस करते होंगे वे लाखों गरीब जिनकी जिंदगी ट्रेन के दरनाज़ों पर अभी भी गुजरती है। थैंक यू देश की रेलवे व्यवस्था सुधारने के लिए।
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
वहीं सोनू सूद की इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने भी नाराज़गी जताते हुए ट्वीट पर रिप्लाई किया - फुटबोर्ड पर सफर करना सिर्फ फिल्मों में मनोरंजन का तरीका हो सकता है, असल ज़िंदगी में नहीं। आइये सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और हैप्पी न्यू ईयर सुनिश्चित करें।
सोनू सूद ने की थी कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद
याद हो तो सोनू सूद ने कोरोना काल में गरीब लोगों की बढ़ चढ़कर मदद की थी। उन्होंने लॉकडाउन में मुंबई में हज़ारों फसें प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। सोनू के इस काम की लोगों ने खूब सहारना की थी और उन्हें रियल लाइफ हीरो मान लिया था।
ये भी पढ़ें......