जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर वैश्विक नेताओं को छोड़ PM Modi से मिलने पहुंचे Biden

भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती जर्मनी के एलमाऊ में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक बार फिर से देखने को मिली है।

भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती जर्मनी के एलमाऊ में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक बार फिर से देखने को मिली है। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौका दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-7 शिखर सम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौजूद कई वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे।

इसका एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कई नेताओं को पीछे छोड़कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जाते है। इस दौरान पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात करते दिख रहे है।

 

उस समय मंच पर दुनिया के कई देशों के प्रमुख मौजूद थे, किन्तु बाइडेन सबको पीछे छोड़कर मोदी के पास पहुंचे। बाइडेन ने पीछे से पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा तो मोदी ने ट्रूडो से हो रही बातचीत को कुछ देर के लिए रोक दिया और पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद बाइडेन व मोदी ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया।

यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और खूब वायरल भी हुआ। इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। शिखर सम्मेलन में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेताओं ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

calender
28 June 2022, 06:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो