भारतीय दंपत्ति के कनाडाई नागरिकता वाले मजाक को नहीं समझ पाए लोग, यूजर्स से लेकर कनाडाई पत्रकार तक कंफ्यूज

भारतीय दंपत्ति का कनाडाई नागरिकता वाला मजाक वायरल हो गया है. खास बात यह है कि यूजर्स और एक कनाडाई पत्राकार इसे समझ ही नहीं पाए और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.

calender

भारतीय दम्पति के "कनाडाई नागरिकता" संबंधी वीडियो पर कनाडाई पत्रकार ने टिप्पणी की, जो वायरल हो गई है. दरअसल, कंटेंट क्रिएटर मनप्रीत कौर सिद्धू और उनके मंगेतर जय सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस जोड़े को फ्लाइट में पासपोर्ट पकड़े देखा गया, जिसके साथ कैप्शन लिखा था कि, "कनाडा गए बिना ही मैंने अपनी कनाडाई नागरिकता हासिल कर ली."

यूजर्स का रिएक्शन 

यह वीडियो वायरल हुआ. इसे करीब दो मिलियन लोगों ने देखा. कुछ दर्शकों ने इसकी वैधता पर सवाल उठाये. ट्रोल्स ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह बिलकुल बकवास है. आप कुछ समय तक वहां रहे बिना नागरिकता नहीं पा सकते."

कुछ लोगों ने देखा कि मनप्रीत के पास भारतीय पासपोर्ट है, जबकि उनके मंगेतर के पास कनाडाई पासपोर्ट है. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने पोस्ट में हास्य को नजरअंदाज कर दिया.

 

एक यूजर ने बताया कि, "वह मज़ाक कर रही है. उसका पासपोर्ट भारतीय है. उसका मंगेतर एक कनाडाई नागरिक है, जिसका मतलब है कि आखिरकार उसे पासपोर्ट मिल ही जाएगा."

पोस्ट की गलत व्याख्या

पोस्ट की गलत व्याख्या करने वालों में कनाडाई पत्रकार ब्रायन लिली भी शामिल थे. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह वीडियो हर जगह फैल रहा है, जिससे गुस्सा और टिप्पणियां आ रही हैं. यह अविश्वसनीय लगता है, लेकिन मैंने एक इमिग्रेशन वकील से सलाह ली, जिसने कहा, 'बेशक! उसके माता-पिता या दादा-दादी ने उसे नागरिकता के योग्य बनाया है.' मैंने स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क किया है."

ब्रायन लिली की यह पोस्ट कनाडा में बढ़ते विरोधी माहौल के बीच आई है. जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.  First Updated : Thursday, 09 January 2025