'ISKCON पर बैन लगाओ, वरना भक्तों को मार डालेंगे', इस्लामी समूह का अल्टीमेटम, देखें Video
इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस्लामी संगठन के नेता इस बीच सरकार को धमकी देते नजर आ रहे हैं कि अगर उन्होंने इस्कॉन पर बैन नहीं लगाया तो वे भक्तों को मार डालेंगे. वीडियो को लेकर लोग इसपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ISKCON Ban Bangladesh: बांग्लादेश में इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में संगठन के नेता सरकार को धमकी देते नजर आ रहे हैं कि अगर उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर बैन नहीं लगाया, तो वे भक्तों को मार डालेंगे.
हाल के दिनों में बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है. खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. अब इस्लामी संगठन द्वारा ISKCON पर लगाए गए आरोपों और धमकियों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. इस वीडियो ने लोगों के बीच आक्रोश फैला दिया है, और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
SOS to dear @pmoindia @narendramodi ji & @TulsiGabbard,
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) November 15, 2024
Bangladeshi Muslims have given ultimatum to Md. Yunnus to ban ISKCON or they will start catching & brutally killing ISKCON devotees. The exact translation is: "We demand that government ban's ISKCON. If ISKCON is not banned… pic.twitter.com/g0NOKzzF0i
ISKCON को बैन करने की मांग
हिफाजत-ए-इस्लाम ने चटगांव में एक रैली के दौरान ISKCON को बैन करने की मांग की. संगठन का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे ISKCON भक्तों को पकड़कर मार डालेंगे. इस धमकी का वीडियो ISKCON के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और तुलसी गब्बार्ड को टैग करते हुए चेतावनी दी कि बांग्लादेश में ISKCON भक्तों की जान खतरे में है.
तस्लीमा नसरीन ने जताई चिंता
प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने लिखा कि ISKCON एक शांति प्रिय संगठन है और उसने कभी भी किसी देश में हिंसा नहीं भड़काई. तस्लीमा ने सवाल उठाया, "क्या ISKCON आतंकी संगठन है जो इसे बैन किया जाए?" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं.
The Chittagong-based group Hefazat-e-Islam has called for a ban on ISKCON. Today, their slogan was: "Catch one ISKCON, then slaughter." Hefazat-e-Islam has called for terrorism. They want to kill ISKCON members. Is ISKCON a terrorist organization that it should be banned? Have… pic.twitter.com/tDNoLczzzE
— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 8, 2024
कड़ी कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर लोग हिफाजत-ए-इस्लाम की धमकियों की निंदा कर रहे हैं. दुनिया भर में ISKCON समर्थक इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना बांग्लादेश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव की ओर इशारा करती है जो अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर खंभीर खतरा बन चुकी है.