'पैर पर काटा, बाल खींचे और लात-घूसों से की मारपीट...', बेटी ने ही की मां के साथ हैवानियत की हदें पार, Video वायरल
वीडियो में देख सकते हैं कि एक बेटी अपनी मां के साथ मारपीट कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं एक वृद्ध महिला और उसकी बेटी बेड पर बैठे हुए हैं. वो रो रही है. लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजा और उसे तेजी से पैर पर काट लिया. पीड़ित महिला दर्द से कराह उठी. गुस्साई बेटी का इतने में मन नहीं भरा और महिला के साथ मारपीट करने लगी, उसके बाल खींचने लगी. महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

हरियाणा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक बेटी अपनी ही मां के साथ बर्बरता करती नजर आई है. वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो हरियाणा के किस जिले का है. लेकिन वीडियो में देख सकते हैं. एक शादीशुदा बेटी कैसे अपनीं मां के साथ हैवानियत कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बेटी अपनी मां के साथ मारपीट कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं एक वृद्ध महिला और उसकी बेटी बेड पर बैठे हुए हैं. वो रो रही है. लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजा और उसे तेजी से पैर पर काट लिया. पीड़ित महिला दर्द से कराह उठी. गुस्साई बेटी का इतने में मन नहीं भरा और महिला के साथ मारपीट करने लगी, उसके बाल खींचने लगी. महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लेकिन गुस्से में अंधी बेटी नहीं मानी. जब महिला बेड से उठकर जाने लगी तो उसे पीछे से लात मारी और पीछे-पीछे चल दी. वहां भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और मारपीट करने लगी.
Repost Alert🚨
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 27, 2025
अपनी ही माँ के साथ ये दरिंदगी
कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी बेटी कर रही
आवाज से स्पष्ट है कि वीडियो हरियाणा की है
इतना Repost करें कि ये चुड़ैल पकड़ी जाये
जानवर से भी बदतर होता इंसान 😡 pic.twitter.com/gNPqiPNskd
सोशल मीडिया यूजर्स का फूटा गुस्सा
वीडियो के अंत में देख सकते हैं कि क्रूर बेटी महिला पर चीखती चिल्ला रही है. यह घटना मोबाइल फोन में कैद हो गई. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है. मां के साथ बेटी की हैवानियत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और हरियाणा पुलिस से हैवान बेटी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर दीपक शर्मा ने कहा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपनी ही मां के साथ ये दरिंदगी. कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी बेटी कर रही. आवाज से स्पष्ट है कि वीडियो हरियाणा की है. इतना Repost करें कि ये चुड़ैल पकड़ी जाये. जानवर से भी बदतर होता इंसान.