'रैली में आओ...कुर्सी ले जाओ', नेता जी ने चली ऐसी चाल, मच गई लूट, Video वायरल
Viral Video: हर नेता चाहता है कि उसकी रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग आए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात रख सके. तमिलनाडु के तिरुपुर के पेरुमनल्लूर में एक नेता ने जनता को आकर्षित करने के लिए एक अनोखी चाल चली. नेता ने लोगों को लुभाने के लिए वादा किया कि जो कोई भी सभा में हिस्सा लेगा उसे एक कुर्सी दी जाएगी. फिर क्या सैंकड़ों लोग कुर्सी पाने की लालच में सभा में पहुंच गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: तमिलनाडु में एक नेता ने जनता को रैली में खींचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. तिरुपुर के पेरुमनल्लूर में आयोजित इस रैली में नेता जी ने वादा किया कि जो भी इस सभा में हिस्सा लेगा, उसे एक कुर्सी तोहफे में दी जाएगी. इस ऑफर ने लोगों में ऐसी उत्सुकता पैदा कर दी कि सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इस अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखकर हैरानी और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रैली के बाद लोगों को कुर्सी ले जाते हुए देखकर ऐसा लग रहा था मानो कुर्सी लूट का माहौल हो. कई कई लोग तो दो दो कुर्सियां लेजाते हुए भी नजर आए.
🤣🤣🤣"WATCH THIS"!!! WHAT A PUPPY "SHAME"!!! THE "STUPIDS" SANGIS, SLAVES, AND THE STUPIDS "TYRE LICKERS"!!!
— Er.A.SENTHAMARAI KANNAN, B.E., (@sentham60578891) November 18, 2024
NOTE : THE ADMK ASSURED THE PUBLIC IF ANY BODY PARTICIPATE OUR PUBLIC METTING, ONE CHAIR FREE(COST Rs.300) PERUMANALLUR AREA, THIRUPPUR CITY, THE TAMILNADU STATE!!🤣🤣🤣 pic.twitter.com/LrqHwOj9JL
AIADMK ने चली अनोखी चाल
यह घटना AIADMK की एक नई रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका मकसद बड़ी संख्या में लोगों को रैली में आकर्षित करना है. मिली जानकारी के मुताबिक उपस्थित लोगों से वादा किया गया था कि जिस कुर्सी पर वे बैठेंगे, वह उनके लिए तोहफे के रूप में दी जाएगी.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @sentham60578891 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "यह देखो! एडीएमके ने जनता को आश्वासन दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति हमारी सार्वजनिक बैठक में भाग लेता है, तो उसे एक कुर्सी मुफ्त (लागत ₹300) दी जाएगी." वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कार्यक्रम के बाद खुशी-खुशी अपनी कुर्सियां लेकर जा रहे हैं. कई लोगों ने तो दो-दो कुर्सियां भी उठा लीं.
जनता की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु की राजनीति में इस अनोखी पहल ने गर्माहट ला दी है. लोग इसे राजनीति में रचनात्मकता की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे चुनावी स्टंट के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस पहल को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और वीडियो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.