Viral Video: तमिलनाडु में एक नेता ने जनता को रैली में खींचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. तिरुपुर के पेरुमनल्लूर में आयोजित इस रैली में नेता जी ने वादा किया कि जो भी इस सभा में हिस्सा लेगा, उसे एक कुर्सी तोहफे में दी जाएगी. इस ऑफर ने लोगों में ऐसी उत्सुकता पैदा कर दी कि सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इस अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखकर हैरानी और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रैली के बाद लोगों को कुर्सी ले जाते हुए देखकर ऐसा लग रहा था मानो कुर्सी लूट का माहौल हो. कई कई लोग तो दो दो कुर्सियां लेजाते हुए भी नजर आए.
यह घटना AIADMK की एक नई रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका मकसद बड़ी संख्या में लोगों को रैली में आकर्षित करना है. मिली जानकारी के मुताबिक उपस्थित लोगों से वादा किया गया था कि जिस कुर्सी पर वे बैठेंगे, वह उनके लिए तोहफे के रूप में दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @sentham60578891 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "यह देखो! एडीएमके ने जनता को आश्वासन दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति हमारी सार्वजनिक बैठक में भाग लेता है, तो उसे एक कुर्सी मुफ्त (लागत ₹300) दी जाएगी." वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कार्यक्रम के बाद खुशी-खुशी अपनी कुर्सियां लेकर जा रहे हैं. कई लोगों ने तो दो-दो कुर्सियां भी उठा लीं.
तमिलनाडु की राजनीति में इस अनोखी पहल ने गर्माहट ला दी है. लोग इसे राजनीति में रचनात्मकता की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे चुनावी स्टंट के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस पहल को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और वीडियो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. First Updated : Monday, 18 November 2024