'परफ्यूम लगाकर भी लड़कियां नहीं आईं करीब', शख्स ने किया कंपनी पर केस, पढ़ें पूरी कहानी
Misleading Advertising Case: आज के समय में मार्कट में कई प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो लोगों को भ्रामक में रखते हैं. प्रोडक्ट के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ एक शख्स ने कोर्ट कर दरवाजा खटखटाया है. मामला काफी दिलचस्प है और इसे लेकर एक बिजनेसमैन द्वारा की गई पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, आइए जानते हैं कि आखिरी मामला क्या है?
Misleading Advertising Case: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने परफ्यूम का कंपनी पर केस दर्ज किया है. जिसमें उसने कंपनी पर आरोप लगाया है कि परफ्यूम लगाकर भी लड़कियां करीब नहीं आती हैं.
सोशल मीडिया पर ये खबर काफी फैल रही है जिसमें कंपनी ने अपने प्रोडक्ट AXE को लेकर विज्ञापन दिया और उस विज्ञापन में प्रोडक्ट के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बताया। एक शख्स विज्ञापन से इतना प्रभावित हुआ, कि उसने प्रोडक्ट खरीदा और 7 साल तक इस्तेमाल किया.
7 साल तक लगाया परफ्यूम
शख्स ने परफ्यूम कंपनी का विज्ञापन देखने के बाद इतना प्रभावित हो गया कि उसने वो प्रोडक्ट 7 साल तक लगाया, लेकिन उसे विज्ञापन में बताया गया रिजल्ट नहीं मिला. इसलिए वह निराश होकर कोर्ट में पहुंच गया.उसने कंपनी पर केस दर्ज किया है और इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले की पुष्टि नामी बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर की.
Vaibhav Bedi sues HUL for cheating and causing mental suffering after using Axe products for over 7 years with no success in attracting women.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 4, 2024
“Where is the Axe effect?” Vaibhav asks, even presenting his used products to court.
The most insane lawsuit ever? pic.twitter.com/QNqlMvDUmO
परफ्यूम से अट्रैक्ट नहीं हुई लड़कियां
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने पोस्ट में प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखाते हुए बताया कि एक ग्राहक ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के खिलाफ धोखाधड़ी करने और मानसिक रूप से प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दायर किया है. शिकायत देने वाले शख्स का नाम वैभव बेदी है. शिकायत कंपनी के प्रोडक्ट एक्स (AXE) के खिलाफ है. इस प्रोडक्ट को वैभव ने विज्ञापन देखकर खरीदा था.
यूजर्स ने लिए खूब मजे
वैभव विज्ञापन में बताई गई इस प्रोडक्ट की खूबियों से काफी प्रभावित हुआ था. विज्ञापन में बताया गया था कि इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने पर महकती खुशबू से लड़कियां अट्रैक्ट होंगी. इसलिए वैभव ने करीब 7 साल प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हर्ष गोयनका ने मामले पर चुटकी लेते हुए पोस्ट लिखी. वहीं इस पोस्ट के यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
हर्ष गोयनका की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं इस पोस्ट पर X यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्टम पर कमेंट किया कि बहुत अच्छा किया. भगवान का शुक्रगुजार हूं कि किसी ने तो शुरुआत की. 10 साल से प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहा हूं, बस खुशबू अच्छी है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कानून पास करके लागू कर चुकी है. इस कानून के तहत अगर कोई भ्रामक विज्ञापन पेश करके ग्राहकों को चूना लगाएगा तो उसे सजा हो सकती है.