'गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है पहाड़ों पर जाना चाहता हूं', बॉस के वजह पूछने पर कर्मचारी ने बे-झिझक मांगी 1 हफ्ते की छुट्टी
Viral News: इंटरनेट पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. यह पोस्ट एक कर्मचारी द्वारा अपने ऑफिस में छुट्टी मांगने के विषय पर है. कर्मचारी ने अपने बॉस से छुट्टी मांगने की जो वजह बताई है वो वाकई चर्चा का विषय बनाने लायक है. Gen Z कंपनी के कर्मचारी ने अपने बॉस को छुट्टी के लिए एक ईमेल भेजा, जिसमें उसने सिर्फ इतना लिखा कि उसे ब्रेकअप के कारण एक हफ्ते की छुट्टी चाहिए और वह पहाड़ों पर जाना चाहता है.
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल पोस्ट खबरों का आकार ले लेती है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसी ही पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. यह पोस्ट एक कर्मचारी द्वारा अपने ऑफिस में छुट्टी मांगने के विषय पर है. दरअसल आजकल के समय में एक कंपनी में जॉब करना किसी व्यक्ति के लिए किसी जंग से कम नहीं. लोग तमाम समस्याओं का सामना करते हुए भी अपने ऑफिस जाते हैं. लेकिन व्यक्ति के जीवन में कभी -कभी ऐसे उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं कि उसे मजबूरन छुट्टी लेनी पड़ती.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही वायरल हो रही पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन यह बेहद ही दिलचस्प है. क्योंकि कर्मचारी ने अपने बॉस से छुट्टी मांगने की जो वजह बताई है वो वाकई चर्चा का विषय बनाने लायक है. दरअसल Gen Z कंपनी के कर्मचारी ने अपने बॉस को छुट्टी के लिए एक ईमेल भेजा, जिसमें उसने सिर्फ इतना लिखा कि उसे ब्रेकअप के कारण एक हफ्ते की छुट्टी चाहिए और वह पहाड़ों पर जाना चाहता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस बीच जब बॉस ने छूटती के पीछे की वजह के बारे में पूछा तो कर्मचारी ने बिना डरे साफ कह दिया कि उसका उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है और उसे एक हफ्ते के लिए छुट्टी चाहिए. इस बीच अब ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना दिखाती है कि अब कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर भी खुलेआम बॉस से छुट्टी की मांग कर रहे हैं.
One of my Gen z team members suddenly declared 1 week leave. It was a critical time of the project so I tried to reason. He did not budge. The leave was because he had a breakup and he wanted to go to the mountains to forget the breakup.
— Krishna Mohan (@KiMoJiRa) November 6, 2024
ब्रेकअप से उभरने के लिए मांगी 1 सप्ताह की छुट्टी
वायरल हो रही पोस्ट को खुद Gen Z के मैनेजर, कृष्णा मोहन ने शेयर किया. कृष्णा मोहन ने अपने ट्विटर अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि उनकी टीम का एक सदस्य अचानक एक सप्ताह की छुट्टी पर चला गया. जब टीम उस समय एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, जब उन्होंने उस कर्मचारी से छुट्टी का कारण पूछा. कर्मचारी ने बिना किसी हिचकिचाहट के बताया कि वह ब्रेकअप के कारण छुट्टी ले रहा है और पहाड़ों पर जाकर इस कठिन समय से उबरना चाहता है.
पोस्ट पर आई कमेंट्स की बारिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये पोस्ट ने एक अजब सी चर्चा को जन्म देने का काम किया है. इस दौरान एक एक यूजर ने लिखा, "यह अच्छा है कि आपने उसे ब्रेकअप से उबरने के लिए छुट्टी दी. मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहिए, और डेडलाइन के दबाव से बचने का यही तरीका है.'
इस कमेंट्स के जवाब में कंपनी के बॉस कृष्णा ने लिखा कि उन्होंने कर्मचारी को छुट्टी लेने से रोकने की कोशिश नहीं की थी, लेकिन छुट्टी पर जाने के बाद उन्हें प्रोजेक्ट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बॉस के जवाब में एक यूजर ने लिखा, "क्या आपको लगता है कि मानसिक स्वास्थ्य का कोई महत्व नहीं होता?"
इसके जवाब में कृष्णा मोहन ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं कहा. वह कर्मचारी अभी भी मेरी टीम में है और उसकी मेहनत को देखते हुए उसे प्रमोशन भी मिला है. मैं बस यह दिखाना चाहता था कि हमारी कंपनी चीजों को एक अलग नजरिए से देखती है.'
यह घटना दिखाती है कि आजकल की कंपनियां अपने कर्मचारियों के व्यक्तिगत मामलों को लेकर अधिक सहानुभूतिपूर्ण हो रही हैं, खासकर जब बात मानसिक स्वास्थ्य की आती है.