'मैं तुम्हें किडनैप करना चाहता हूं...', Uber Cab ड्राइवर ने राइडर को भेजा धमकी भरा मैसेज

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कैब ड्राइवर ने युवक को किडनैप करने की धमकी दी, जिसके बाद शख्स डर गया और उसने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने शनिवार की सुबह एक उबर से एक राइड बुक की. इसके बाद जो हुआ उसने रेडिट (Reddit) पर पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया. दरअसल, शख्स ने रेलवे स्टेशन जाने के लिए राइड बुक की तो उसे एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- 'मैं तुम्हें किडनैप करना चाहता हूं' 

यूजर ने डरा देने वाले अपने अनुभव को पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा कि मैं अभी यह लिखते समय कांप रहा हूं. मुझे एक घंटे में ट्रेन पकड़नी है और भगवान ही जानता है कि मैं समय पर वहां पहुंच पाऊंगा या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने आनंद बिहार टर्मिनल जाने के लिए सैडान कैब बुक की थी. उसने ड्राइवर को मैसेज किया और अपना फोन जेब में रख लिया. इसके बाद युवक अपने सामान को नीचे ले जाने की तैयारी करने लगा. 

ड्राइवर ने भेजा अजीबोगरीब मैसेज

उसने बताया कि जब कैब वाला आने वाला था तो मैंने सोचा कि एक बार ओटीपी चेक कर लूं. जैसे ही मैंने अपनी उबर चैट ओपन की, मुझे ड्राइवर ने अजीब मैसेज भेजा. शख्स को ड्राइवर ने एक लास्ट मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा है कि मैं तुम्हे किडनैप करना चाहता हूं. पोस्ट के साथ पीड़ित व्यक्ति ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें दोनों के बीच की बातचीत है. 

Reddit

Reddit

ड्राइवर ने कैंसिल की राइड

हालांकि, युवक ने समझदारी से काम लिया और बातचीत का स्क्रीनशॉट ले लिया. उसने राइड कैंसिल कर दी और अपने घर लौट आया. उसने आगे लिखा, " मुझे नहीं पता कि मेरे मन में क्या चल रहा है. सुबह चार बजे से नींद नहीं आ रही थी. ड्राइवर का मैसेज पढ़कर मुझे पसीना आ रहा था, मुझे घबराहट हो रही थी. लेकिन बाद में मैंने कैब की बुकिंग कैंसिल करने के बारे में सोचा. इससे पहले ड्राइवर ने ही राइड कैंसिल कर दी. मैं अपना सामान लेकर घर में भाग गया. उसने लिखा, "मैंने बस राइड कैंसिल होने से ठीक पहले स्क्रीनशॉट ले लिया था.

पोस्ट के अनुसार, ड्राइवर का नाम चंदन था. उसके पास मारूति सुजुकी डिजायर थी. युवक आगे लिखा, अब मैं सोच रहा हूं आखिर क्या हुआ? मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब स्टेशन कैसे पहुंचूं.

calender
17 December 2024, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो