Illuminati Dance Crew: सोशल मीडिया पर लोग अपने डांस की वीडियो पोस्ट करते हैं, जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाती हैं. ऐसी कई वीडियो आपने पहले भी देखी होंगी. लेकिन इन दिनों मुंबई के मशहूर डांस ग्रुप इलुमिनाती डांस क्रू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे के 2024 टेक फेस्ट में उनके धमाकेदार प्रदर्शन का है.
वीडियो में ग्रुप को ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग के हिट गाने तू मेरी पर नाचते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो तेजस नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस प्रदर्शन को ना केवल उनके तकनीकी कौशल के लिए सराहा गया, बल्कि उनकी ऊर्जा और रचनात्मकता ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.
बता दें कि इलुमिनाती डांस क्रू की शुरुआत 2002 में एक छोटे से कॉलेज डांस ग्रुप के रूप में हुई थी. यह ग्रुप मुंबई के टोलानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से निकला और 2009 में इंडियाज़ गॉट टैलेंट के इंडिपेंडेंस डे स्पेशल एपिसोड में जीत हासिल करने के बाद चर्चा में आ गया.
इस ग्रुप ने अपनी खास यूवी-थीम्ड परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा हासिल की और आज इलुमिनाती डांस क्रू मनोरंजन की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम बन चुका है.
First Updated : Monday, 23 December 2024