IIT दिल्ली की पूर्व छात्रा, ईशा ने IndiGo एयरलाइंस पर अतिरिक्त सामान शुल्क के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. LinkedIn पर अपने अनुभव को साझा करते हुए, उन्होंने IndiGo को 'स्कैम' करार दिया और एयरलाइंस पर नाराजगी जताई. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि IndiGo एक धोखा है! हाल ही में मैंने दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा IndiGo (InterGlobe Aviation Ltd) के साथ की, और यह अनुभव निराशाजनक रहा.
ईशा के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान उन्हें बताया गया कि उनके सामान का वजन 15 किलोग्राम की सीमा से 7 किलोग्राम ज्यादा है. ईशा ने बताया कि मैंने घर पर अपने सामान का वजन मापा था और मुझे पूरा यकीन था कि यह सीमा के आस-पास है. लेकिन समय की कमी के कारण और अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए मजबूर होकर, मुझे ₹4,200 का अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ा.
बेंगलुरु पहुंचने के बाद, ईशा ने फिर से अपने सामान का वजन मापा और पाया कि यह 15 किलोग्राम की सीमा के भीतर ही था.
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु पहुंचकर मैंने फिर से अपना सामान चेक किया और पाया कि वजन सीमा के भीतर ही था. यह स्पष्ट रूप से IndiGo की गलती थी.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर IndiGo के कर्मचारियों ने गलती स्वीकार की और उन्हें ईमेल के माध्यम से मामला बढ़ाने का सुझाव दिया. हालांकि, ईशा ने दावा किया कि कई कॉल, ईमेल और शिकायतों के बावजूद उन्हें कोई समाधान या रिफंड नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि एक प्रतिष्ठित एयरलाइन इस तरह के धोखाधड़ी भरे तरीकों का सहारा ले रही है. मैं 4,200 रुपये की पूरी राशि वापस और असुविधा के लिए मुआवजा मांगती हूं.
IndiGo ने उनकी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि हमने आपके ट्विटर पोस्ट पर पहले ही प्रतिक्रिया दी है. कृपया किसी एक प्लेटफॉर्म पर बने रहें ताकि कोई भ्रम न हो. हालांकि, ईशा ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस पोस्ट का उद्देश्य है: 1. जागरूकता फैलाना, 2. IndiGo की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
ईशा की पोस्ट वायरल हो गई और कई यूजर्स ने सामान शुल्क नीतियों को लेकर अपनी चिंताएं साझा की.
एक यूजर ने लिखा- यह जानकर दुख होता है कि यात्रियों को अतिरिक्त सामान वजन के बारे में इतने सालों से गुमराह किया गया हो सकता है. दूसरे ने कहा कि एयरपोर्ट पर हुई गलतियां ईमेल के जरिए नहीं सुधारी जा सकती. यह यात्रियों को भटकाने की उनकी रणनीति है.
First Updated : Sunday, 12 January 2025