श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार, वायरल Video ने उड़ाए सभी के होश

Kumbhakarn ki Talwar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय तलवार को कुंभकर्ण की तलवार बताया जा रहा है. वीडियो में खुदाई के दौरान यह तलवार मिलने का दावा किया गया है. इस वायरल वीडियो में एक विशाल तलवार को चार स्लाइड्स में दिखाया गया है. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तलवार का आकार बहुत बड़ा है और इसके पास खड़े लोग बहुत छोटे लग रहे हैं.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Kumbhakarn ki Talwar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय तलवार को कुंभकर्ण की तलवार बताया जा रहा है. वीडियो में खुदाई के दौरान यह तलवार मिलने का दावा किया गया है, जो यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है. रामायण के पात्र कुंभकर्ण की तलवार होने का दावा करने वाले इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है.

यह वीडियो एक्स यूजर @Vinodyadav7_ ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. इसकी वास्तविकता पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, जांच में सामने आया है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए बनाया गया है.

वीडियो में क्या है?

इस वायरल वीडियो में एक विशाल तलवार को चार स्लाइड्स में दिखाया गया है. तलवार एक टनल के अंदर जमीन पर रखी हुई नजर आती है और इसके पास कुछ लोग प्रोटेक्टिव गियर पहने हुए खड़े हैं. उनके चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं की जा सकती है. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तलवार का आकार बहुत बड़ा है और इसके पास खड़े लोग बहुत छोटे लग रहे हैं.

AI का उपयोग करने का दावा

कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि इसे एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है. न्यूजचेकर के अनुसार, इस वीडियो और तस्वीरों की जांच में पाया गया कि यह एआई द्वारा जनरेट की गई है. एआई कंटेंट डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया ने इन तस्वीरों का विश्लेषण किया और इसे 99% आश्वस्त माना कि यह AI-जनरेटेड है. यह तस्वीर स्टेबल डिफ्यूजन, मिडजर्नी, और डैल-ई 2 जैसी AI तकनीकों से बनाई गई है.

एक्स यूजर्स की प्रतिक्रिया

वीडियो को एक्स पर शेयर करने के बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने लिखा, "भाई किसे तुम मूर्ख बना रहे हो? इस तरह के फर्जी वीडियो पोस्ट करके लोगों को पागल कर दिए हो." एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "आज के समय में एआई कुछ भी बना सकता है." कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर इसे 'नकली' करार दिया और कहा कि यह AI का एक उदाहरण है.

calender
28 October 2024, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो