मां मुझे दर्शन दो..., कहते हुए भक्त ने काट ली अपनी गर्दन, देखकर पत्नी की निकली चीखें

Varanasi news: मां काली के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वाले पुजारी ने खुद का गला काट लिया. दरअसल, पुजारी ने पहले कहा कि मां काली मुझे दर्शन दो, जिसके बाद दर्शन ना हो पाने से आहत होकर पूजा के दौरान चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया. घटना के दौरान पुजारी की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी.

calender

Varanasi news: वाराणसी के गायघाट क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मां काली के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वाले पुजारी ने दर्शन ना होने से आहत होकर खुद का गला काट लिया. यह घटना मंगलवार को हुई, जब अमित शर्मा नाम के एक पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया.

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुजारी की पत्नी, जो घटना के समय रसोई में खाना बना रही थी, चीखते हुए बाहर आई. जिसके बाद, परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुजारी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

सदमे में 10 साल का बेटा 

घटना के वक्त पुजारी का 10 साल का बेटा भी वहां मौजूद था. पिता को इस हालत में देखकर बच्चा गहरे सदमे में है. बताया जा रहा है कि अमित शर्मा नियमित रूप से मां काली की पूजा करते थे. दर्शन न होने से वह बेहद आहत थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस दर्दनाक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इस मामले पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने रख रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को पागलपन करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मां काली कभी किसी की जान कुबूल नहीं करेंगी. यह श्रद्धा नहीं, पागलपन है." वहीं, एक अन्य ने कहा, "भक्ति का अर्थ आत्महत्या नहीं है. पूजा और जुनून के बीच फर्क समझना चाहिए."

हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल, इस घटना ने ना सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है.
  First Updated : Wednesday, 11 December 2024