'मेरा बंदा दिल्ली पुलिस में हैं...', मेट्रो में हुई तीखी बहस तो लड़की ने ऐसे धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

Delhi Metro video: दिल्ली मेट्रो की एक बार फिर से सोशल मीडिया पर झगड़े की वीडियो वायरल हो रही हैं. वीडियो में दो लड़कियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं. इतना ही नहीं, एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के दिल्ली पुलिस में होने की धमकी भी देते हुए नजर आई.

Delhi Metro video: सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो की कई वीडियो पहले भी वायरल होती रही हैं. ऐसे में इन दिनों दिल्ली मेट्रो की एक और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. जिसमें एक लड़की ने खुद को पुलिस सब-इंस्पेक्टर की गर्लफ्रेंड बताते हुए एक महिला यात्री को धमकाया. गर्मागर्म बहस के दौरान लड़की ने कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर महिला को जेल भिजवा सकती है. हालांकि, महिला यात्री ने लड़की की धमकियों को नजरअंदाज कर दिया. 

"मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है"

इस वीडियो में दोनों महिला यात्रियों को तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है. बहस के दौरान खड़ी लड़की ने कहा कि मैडम, मेरा बंदा दिल्ली पुलिस का है. बुलाऊं क्या? सब-इंस्पेक्टर है. इसके साथ ही उसने आगे कहा कि तू जाएगी अंदर मैडम. इतना ओवरएक्टिंग मत कर. 

महिला ने दिया करारा जवाब

लड़की की धमकी पर दूसरी महिला ने शांत रहते हुए जवाब दिया कि भाड़ में गया। डराती है मुझे तो बुला ले. महिला ने बेफिक्र होकर लड़की की बातों को अनसुना कर दिया. 

हालांकि, झगड़ा किस वजह से शुरू हुआ, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन लड़की द्वारा अपने बॉयफ्रेंड का नाम लेकर दी गई धमकी ने सहयात्रियों और वीडियो देखने वालों का ध्यान खींचा. 

सहयात्रियों ने रिकॉर्ड किया वीडियो

इस हालिया घटना में, खड़ी लड़की द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताने की कोशिश के बावजूद दूसरी महिला ने शांत रहते हुए बहस का जवाब दिया. इस झगड़े का वीडियो मेट्रो में मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया और ये सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. 
 

calender
24 December 2024, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो