Video: हर बेटी पापा की परी नहीं होती..., परिवार चलाने के लिए रिक्शा चलाती है ये लड़की, लोग जज्बे को कर रहे सलाम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की साइकिल-रिक्शा चला रही है और उसके वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती, कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है. अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके है और इसे 2 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है

calender

सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो शोरो से एक लाइन चल रही है 'पापा की परी',  इसपर आये दिन हम इंटरनेट पर किसी न किसी को पापा की परी कहलाते हुए सुनते हैं, लेकिन लड़कियां किसी भी क्षेत्र में या जिम्मेदारियों के मामले में लड़के से कम नहीं होती. उन्हें बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है और इसे पूरा करने में वो कोई कसर भी नहीं छोड़ती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पैसे कमाने के लिए रिक्शा चलाती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर जज्बे की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की साइकिल-रिक्शा चला रही है और उसके वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है कि "हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती, कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है." रिक्शे के ऊपर दो महिलाएं और एक बच्चा भी बैठा दिखता है. वो रिक्शा चला रही होती है तो सड़क पर गुजर रहे बाकी लोग भी उसे देखते नजर आते हैं.

कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है

सोशल मीडिया पर युवती के जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि वो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कितनी अधिक मेहनत कर रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती, कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है. बचपन की हंसी में दबा है एक ख्वाब, लेकिन वक्त की चाल में बदलता हर सवेरा नया राग. कंधों पर दुनियादारी का बड़ा भार, फिर भी सपनों की उड़ान, कभी नहीं हो जाती कमज़ोर. वो मुस्कान जो चेहरे पर बिखेरती हैं, अपनी कहानी में दर्द छुपा कर भी जीती हैं."

इस वीडियो को single__step_foundation नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके है और इसे 2 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है. जिसने भी यह वीडियो देखा वो भावुक हो गया,जो कि कमेंट सेक्शन में हम साफ़-साफ़ देख सकते है, एक यूज़र ने लिखा की "मुझे तो इस म्यूजिक और बहन की मुस्कान ने रुला दिया", दुसरे यूज़र ने लिखा की "स्वाभिमानी पिता की होगी." First Updated : Tuesday, 14 January 2025

Topics :