New year 2025: हर तरफ नए साल की धूम देखने को मिल रही है. कुछ लोग अपने घर में ही पार्टी कर रहे हैं तो वहीं कुछ इस मौके को खास बनाने के लिए बाहर घूमने के लिए गए. इसी बीच एक शख्स ने स्विगी इंस्टामार्ट से न्यू ईयर की रात अपनी पार्टी के लिए एक 'गर्लफ्रेंड' डिलीवर करने की मांग की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पोस्ट में वह शख्स स्विगी से मजाकिया अंदाज में अपनी पार्टी के लिए एक लड़की भेजने की मांग करता है.
स्विगी इंस्टामार्ट के न्यू ईयर के दिन की पोस्ट में बताया गया कि 31 दिसंबर दोपहर तक 4779 कंडोम बिक चुके थे. जब एक यूजर ने इस आंकड़े पर मजाक करते हुए 'गर्लफ्रेंड' की डिलीवरी मांग की, तो स्विगी ने जवाब दिया, "यह सब यहां नहीं मिलता." इसके बाद, स्विगी ने मूड को हल्का रखते हुए उसे एक लॉलीपॉप ऑर्डर करने की सलाह दी और कहा- लेकिन ले लो, रात की देर से शुल्क हटा दी है, एक लॉलीपॉप ऑर्डर कर लो.
यह मजेदार बातचीत इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई और यूजर्स ने इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं दी. स्विगी इंस्टामार्ट का यह जवाब पढ़ लोगों के बीच हंसी का माहौल पैदा हो गया.
First Updated : Wednesday, 01 January 2025