'मेरी गोद में बैठने..' दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर भयंकर बवाल, मारपीट का वीडियो वायरल
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल होते रहता है. इन वीडियोज में मारपीट, अश्लील डांस, कॉमेडी वीडियो होते हैं जो लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीट पर बैठने को लेकर लड़ते हुए देखा जा सकता है.
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है. कभी अश्लील डांस, कभी हंसी-मजाक तो कभी मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो को देखकर लोग या तो चौंक जाते हैं या हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीट को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर बहस और हाथापाई देखने को मिल रही है. वीडियो में एक महिला गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है, "मेरी गोद में बैठने से पहले पूछा?".
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं, लेकिन ये वीडियो 2025 का पहला बड़ा क्लेश है. इस बार, महिला कोच में दो लड़कियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर तगड़ी बहस और हाथापाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सीट पर बैठने को लेकर छिड़ा जंग
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो की सीट पर बैठने की कोशिश करती है, जिस पर पहले से बैठी दूसरी लड़की विरोध करती है. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है, जो जल्द ही शारीरिक संघर्ष में बदल जाती है. पहले से बैठी लड़की खड़ी होकर दूसरी लड़की के बाल पकड़ लेती है और चिल्लाकर कहती है, "मेरी गोद में बैठने से पहले पूछा था?" वीडियो में आगे देख पाएंगे कि एक और महिला आकर दोनों के झगड़े शांत करती हुई नजर आ रही है.
Wlc to Delhi Metro
— Chauhan (@Platypus_10) January 5, 2025
You talk to me… Uske badh sidha bhen ki lawdi!😭😂 pic.twitter.com/puMgER82Oa
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को X हैंडल @Platypus_10 से पोस्ट किया गया और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, गलिया भी लडको से उधर लेती है ये लडकिया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, बहुत दिन हो गए थे कलेश देखे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, बाल हमेशा शिकार होते हैं.
बता दें कि वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसे दिल्ली मेट्रो का "सीट वॉर" नाम दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसे "दिल्ली मेट्रो क्रॉनिकल्स" का हिस्सा बताते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.