'ये बनारस है गुरु, यहां बंदर भी पतंग उड़ाते हैं...', आज से पहले नहीं देखा होगा ऐसा Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक घर की छत पर बंदर बैठा हुआ है. वहीं आसमान में कुछ पतंगें उड़ रही हैं. वीडियो को कुछ देर तक देखने से यह साफ होता है कि छत पर बैठे बंदर के हाथ में पतंग की डोर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर डोर को अपनी तरफ खींच रहा है और पतंग धीरे-धीरे नीचे आ रही है
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते. तो वहीं कुछ वीडियो आपको हैरान देने वाले होते हैं. किसी वीडियो में लोग लड़ते हुए दिखते हैं तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है। वहीं कभी अतरंगी हरकत करने वालों का भी वीडियो वायरल होता है. खैर अभी इन सभी से हटके बहुत ही अलग वीडियो वायरल हो रहा है और आपने ऐसा नजारा शायद ही पहले कभी देखा होगा.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक घर की छत पर बंदर बैठा हुआ है. वहीं आसमान में कुछ पतंगें उड़ रही हैं. वीडियो को कुछ देर तक देखने से यह साफ होता है कि छत पर बैठे बंदर के हाथ में पतंग की डोर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर डोर को अपनी तरफ खींच रहा है और पतंग धीरे-धीरे नीचे आ रही है. कुछ ही देर में बंदर पतंग को नीचे उतार लेता है और उसे अपने हाथों में पकड़ लेता है. वीडियो को शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि बंदर पतंग उड़ा रहा है.
India Is Not For Beginners 😂😂 Monkey Flying a Kite in Benaras 👏👏 pic.twitter.com/zTQekX6NKg
— Rosy (@rose_k01) January 6, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rose_k01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'India Is Not For Beginners, Monkey Flying a Kite in Benaras.' अब तक वीडियो को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग चुराते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब भाई. वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है.