भारत में ज्यादातर लोग तब बुलिंग को गंभीरता से लेते हैं जब इसे फिल्मों और टीवी ड्रामा में दिखाया जाता है, जिसमें किरदारों को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. लोग इस परेशानी को गंभीरता से नहीं लेते और सभी के सामने अपनी बात को रखने से घबराते हैं. ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जब एक महिला को अपने छोटे भाई के साथ हो रही बुलिंग के बारे में तब एहसास हुआ, जब उसने यह जाना कि उसका भाई मुंबई के महिम स्थित नए स्कूल में बुलिंग का शिकार हो रहा था.
महिला ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई के साथ हो रही बुलिंग के बारे में अफसोस जताया और कहा कि उसने इस गंभीर मामले को बहुत देर से समझा. महिला के अनुसार, उसका 14 साल का भाई नए स्कूल में कक्षा 8 में दाखिल हुआ था और उसे अपनी बहन से बार-बार बुलिंग के बारे में बताता था, जिसे महिला ने हल्के में लिया. यह तब था जब उसके पिता ने उसे एक पत्र सौंपा, तब उसे इस हकीकत का एहसास हुआ.
महिला ने पत्र को साझा करते हुए बताया कि उसे यह समझ में ही नहीं आया था कि ‘लड़के’ भी बुलिंग का शिकार हो सकते हैं. पत्र में जो बातें लिखी थी, वो दिल को चीर देने वाली थी. पत्र में कहा गया था कि लड़के को ‘गलत जगहों पर छुआ’ जा रहा था और उसे ‘मार’ भी पड़ रही थी. इसके अलावा, एक सीनियर छात्र का भी नाम था जो बुलिंग में शामिल था.
यह पोस्ट Reddit पर 'BraveBodybuilder5475' हैंडल से शेयर की गई थी और इसे एक दिन पहले पोस्ट किया गया था, जिसे 1,000 से अधिक उपवोट्स मिले. जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने बच्चें के साथ सहानुभूति जताई.
एक इंटरनेट यूजर ने इस बात की सराहना की कि उस छात्र ने अपने अनुभव को व्यक्त करने का साहस दिखाया. उन्होंने लिखा, “मैं उम्मीद करता हूं कि इस पत्र के आधार पर अधिकारियों ने कार्रवाई की होगी. उसे यह लिखने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी, चाहे उसकी ग्रामर ठीक हो या नहीं."
एक यूजर ने कहा, “मैं अपनी पूरी स्कूल लाइफ में बुली हुआ. यह आत्म-सम्मान को नष्ट कर देता है, जिसे सहन करना असहनीय होता है. बुली करने वाले असभ्य लोग होते हैं.”
First Updated : Saturday, 04 January 2025