'आगे ट्रक पीछे स्कूटर का पहिया', क्या पहले देखी है ऐसी अजीब बाइक? वायरल हुआ VIDEO

Viral Video: इंटरनेट पर एक अनोखी बाइक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ऐसी बाइक दिख रही है, जिसका अगला पहिया काफी बड़ा है. वहीं इसका पिछला पहिया छोटा है. इस अजीब बाइक को देखने के बाद लोगों काफी हैरानी में हैं. इस दौरान सभी बाइक को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अजीब और दिलचस्प वीडियो वायरल हो जाता है. इस बार इंटरनेट पर एक अनोखी बाइक का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक ऐसी बाइक दिख रही है, जिसका अगला पहिया काफी बड़ा है, जो देखने में ट्रैक्टर या ट्रक के पहिए जैसा लगता है. वहीं, इसका पिछला पहिया छोटा है, जो किसी स्कूटर या मोटरसाइकिल के पहिए की तरह दिखता है.

इस अजीब गाड़ी में ड्राइवर को बहुत ऊंचाई पर बैठकर गाड़ी चलानी पड़ती है. जैसे ही वह गाड़ी रोकता है या उतरने की कोशिश करता है, उसे फुर्ती से काम लेना पड़ता है. अगर वह समय पर गाड़ी से नहीं उतरता, तो गाड़ी के साथ गिरने का खतरा बना रहता है. इस वीडियो को देखकर यह सवाल उठता है कि इस तरह के वाहन को चलाना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

वायरल वीडियो ने मचाई धूम

इस अजीब बाइक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाड़ी इतनी अनोखी है कि शायद ही किसी ने इससे पहले ऐसा कुछ देखा हो. इस गाड़ी को देखकर लोग हैरान हो गए हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ यूजर्स इसकी उपयोगिता पर सवाल भी उठा रहे हैं.

लोगों ने उठाए सवाल 

कुछ लोग जानना चाहते हैं कि इस अजीब बाइक को स्टैंड पर कैसे रखा जाएगा, क्योंकि इसका डिजाइन थोड़ा अलग है. इसके अलावा, एक और बड़ा सवाल उठ रहा है कि इस पर दूसरा इंसान कैसे बैठेगा. साथ ही, लोग यह भी सोच रहे हैं कि यह वाहन सामान्य बाइक से किस तरह बेहतर हो सकता है.

वीडियो देख हैरानी में लोग 

हालांकि इन सवालों का स्पष्ट जवाब अभी नहीं मिल पाया है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि यह बाइक देखने में जरूर दिलचस्प है. इस वाहन की असल उपयोगिता और कितनी काम आएगी, यह तो समय ही बताएगा. फिर भी, इस वीडियो को देखना लोगों के लिए एक मजेदार अनुभव रहा है. एक यूजर ने इस बाइक के बारे में कमेंट करते हुए लिखा, 'यह नॉर्मल से भी ज्यादा नॉर्मल है,' वहीं दूसरे ने यह सवाल उठाया, 'भाई, ट्रैफिक में इसे कैसे कंट्रोल करेंगे?'

calender
05 November 2024, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो