'बिल भरते समय यूपीआई हुआ डाउन, अब बर्तन मंजवा रहे...', देशभर में UPI हुआ डाउन तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक यूपीआई से जुड़ी समस्याओं को लेकर कुल 1168 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से लगभग 68% शिकायतें पेमेंट फेल होने की, 31% फंड ट्रांसफर की और 1% अन्य खरीदारी संबंधी दिक्कतों की थीं. गूगल पे के 96 और पेटीएम के 23 यूजर्स ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं को रिपोर्ट किया.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एक बार फिर डाउन हो गया है. पिछले कुछ घंटों से यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स अपने पेमेंट ऐप फोन-पे, गूगल-पे, CRED ऐप से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है, जब यूपीआई डाउन हुआ हो. इससे पहले भी कई बार ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ठप हो चुकी हैं.
इस बीच एनपीसीआई ने कहा कि वर्तमान में बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण यूपीआई लेनदेन में आंशिक कमी आ रही है. हम इस समस्या को हल करने पर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट रखेंगे. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है. यूपीआई डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट और मीम्स की बाढ़ आ गई, आइए कुछ पर नज़र डालते हैं;
'एवरीडे परसुइट्स' हैंडल वाले एक यूजर ने लोगों को वॉलेट साथ रखने की सलाह दी. "UPI आईडी डाउन है, कृपया अपना वॉलेट साथ रखें." एक अन्य यूजर ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं अभी भी अपने साथ कुछ नकदी रखता हूं. मुझे यह सीखने के लिए UPI में व्यापक व्यवधान की आवश्यकता नहीं पड़ी."
UPI is down and my world already crashed. Stood in two shops without cash! 😂
— Seeni (@srinivasknambi) April 12, 2025
UPI में क्या गड़बड़ है?
एक यूजर ने पोस्ट किया कि उसने पेट्रोल पंप पर तीन बार भुगतान किया जबकि UPI सेवाएं बंद थीं और सभी लेनदेन लंबित थे. उसने कहा, "क्या होगा अगर उन्हें सफलता मिल गई और मेरा सारा पैसा चला गया तो UPI में क्या गड़बड़ है." एक अन्य यूजर ने कहा, "यूपीआई डाउन है और मेरी दुनिया पहले ही बर्बाद हो चुकी है. दो दुकानों में बिना नकदी के खड़ा रहा." एक यूजर ने कहा कि बिल भरते हुए यूपीआई डाउन हो गया, अब बर्तन मंजवा रहे हैं.
बिल भरते हुए #UPIDown हो गया अब बर्तन मंजवा रहे हैं 😂😂 "Google Pay"#UPI pic.twitter.com/4P9aHvEhWr
— Sonu Singh Maurya (@sonusingh00143) April 12, 2025
डाउनडिटेक्टर पर हजारों शिकायतें दर्ज
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक यूपीआई से जुड़ी समस्याओं को लेकर कुल 1168 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से करीब 68% शिकायतें पेमेंट असफल होने की हैं, 31 फीसदी फंड ट्रांसफर की और 1 प्रतिशत अन्य खरीदारी संबंधी दिक्कतें थीं. गूगल पे के 96 और पेटीएम के 23 यूजर्स ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं को रिपोर्ट किया.