'मैं क्यों मराठी बोलूं?', एयरटेल कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ तो भाषा पर गहराया विवाद
महाराष्ट्र में मराठी भाषा के सम्मान को लेकर विवाद तब भड़का जब एक टेलीकॉम कंपनी की महिला कर्मचारी ने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया. जिससे इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया. बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सभी कर्मचारियों के लिए मराठी भाषा की अनिवार्यता की मांग की. इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा.

महाराष्ट्र में मराठी भाषा के सम्मान को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. लेकिन इस बार एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसके चलते विवाद हुआ. एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी की महिला कर्मचारी मराठी में बात करने से इनकार करती हुई नजर आई. जिसे लेकर, महाराष्ट्र बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और राज्य में मराठी भाषा को बढ़ावा देने की मांग उठाई.
इस घटना को लेकर, चित्रा वाघ ने कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र में रहता है, तो उसे मराठी आनी चाहिए. अगर नहीं आती, तो कम से कम उसे सीखने और भाषा का सम्मान करने की इच्छा होनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में टेलीकॉम कंपनी से तुरंत कार्रवाई की मांग की और आगे से सभी कर्मचारियों की भर्ती में मराठी भाषा का ज्ञान अनिवार्य करने की अपील की.
वीडियो वायरल होने के बाद भड़का विवाद
मराठी भाषा को लेकर विवाद तब शुरु हुआ जब मुंबई के एयरटेल गैलरी में एक ग्राहक और वहां कार्यरत महिला कर्मचारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा गया कि ग्राहक अपनी शिकायत लेकर गैलरी गया था, लेकिन उसकी समस्या हल करने की बजाय स्टाफ ने उससे बदसलूकी की. वायरल वीडियो में महिला कर्मचारी को ये कहते हुए सुना गया कि मैं मराठी क्यों बोलूं? आपको मुझसे सही ढंग से बात करनी चाहिए. जब वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे तो महिला ने कहा कि मराठी मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हम हिंदुस्तान में रहते हैं और किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते है.
ग्राहक ने लगाया बदसलूकी का आरोप
ग्राहक ने आरोप लगाया कि महिला कर्मचारी ने ना केवल उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया बल्कि उनसे दुर्व्यवहार भी किया. वीडियो में कर्मचारी को ये कहते सुना गया कि क्या आपने महाराष्ट्र खरीद लिया है? क्या आप मुझे बताएंगे कि कहां काम करना चाहिए और कहां नहीं? जब ग्राहक ने इस पूरी घटना को अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड किया, तो महिला ने धमकी देते हुए कहा कि रिकॉर्डिंग करना मना है, वरना मैं पुलिस बुला दूंगी.
BJP नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
चित्रा वाघ ने इस घटना पर कंपनी से तत्काल एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि भविष्य में आपकी सभी गैलरी में काम करने वाले हर प्रबंधक और कर्मचारी को मराठी भाषा में दक्ष होना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में मराठी जानने वालों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
हालांकि, इस मामले पर टेलीकॉम कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कुछ अधिकारियों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए जरुरी कदम उठाने की बात कही है.