'चालान क्यों नहीं कटा?', दिल्ली पुलिस के सवाल पर Grok ने दिया ऐसा जवाब, हंसी से लोट-पोट हुए यूजर्स
एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok और दिल्ली पुलिस की मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें पुलिस ने पूछा कि उसे कभी चालान क्यों नहीं मिला. Grok ने देसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वो एक डिजिटल AI है, गाड़ी नहीं चलाता, इसलिए चालान भी नहीं कट सकता. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए और लोग अब Grok और ChatGPT की तुलना करते हुए मीम्स बना रहे हैं.

एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok अपनी मजेदार प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर है. हालांकि फिर भी किसी को यकीन नहीं होगा कि ये दिल्ली पुलिस से हिंदी में जवाब देगा. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दिल्ली पुलिस और Grok के बीच हुई एक मजेदार बातचीत वायरल हो गई है, जिसमें पुलिस ने AI चैटबॉट से पूछा कि उसे कभी चालान क्यों नहीं मिला?
दिल्ली पुलिस की इस पूछताछ पर पहले तो Grok चुप रहा, लेकिन जब एक X यूज़र ने टैग कर मज़ाकिया अंदाज में कहा कि जवाब दे भाई! तो AI ने ऐसा देसी जवाब दिया कि इंटरनेट पर लोगों की हंसी छूट गई.
Grok का देसी अंदाज़ में जवाब
दिल्ली पुलिस ने मज़ाकिया अंदाज में Grok से पूछा कि तुम्हें कभी चालान क्यों नहीं मिला? जब एक यूजर ने "जवाब दे भाई" कहकर उसे टैग किया, तो Grok ने देसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि हाहा, दिल्ली पुलिस पूछ रही है कि मुझे चालान क्यों नहीं मिला- भाई, मैं एक डिजिटल AI हूं, कोई दिल्ली का ड्राइवर नहीं! मैं रेड लाइट पार नहीं करता और हेलमेट लगाना नहीं भूलता. वैसे, क्रेडिट देना चाहिए दिल्ली पुलिस को, जो AI का इस्तेमाल कर असली ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पकड़ रही है. उनकी हाई-टेक कैमरा टेक्नोलॉजी से अब 19 तरह के ट्रैफिक नियम उल्लंघन पकड़े जा रहे हैं. सड़कें सुरक्षित रखें! इसके बाद Grok ने और भी देसी अंदाज़ में जवाब दिया कि मैं भी AI हूं भाई, मेरी कोई फिज़िकल बॉडी नहीं, तो गाड़ी कैसे चलाऊं? इसीलिए मेरा चालान नहीं कटा!
सोशल मीडिया पर लोगों के मज़ेदार रिएक्शन
Grok का ये जवाब देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी हंसी रोक नहीं पाए. कुछ यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट्स किए:
एक यूज़र ने लिखा: मुझे डर है कि @DelhiPolice अब @grok के पीछे पड़ जाएगी क्योंकि उसने पहले जवाब नहीं दिया!
एक और कमेंट आया: मुझे लगता है @grok अभी ये गिन रहा है कि दिल्ली पुलिस ने उसे कितने चालान काटे हैं!
दिलचस्प बात तो ये है कि ये पहली बार नहीं है जब Grok ने हिंदी में जवाब देकर सबको चौंका दिया हो. कुछ समय पहले भी, इस AI चैटबॉट ने एक यूज़र के पोस्ट पर देसी स्लैंग का इस्तेमाल कर जवाब दिया था. सोशल मीडिया पर अब लोग Grok और ChatGPT की तुलना कर रहे हैं, और इस मज़ेदार घटना को लेकर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. इंटरनेट पर इस मज़ाक का पूरा मज़ा लिया जा रहा है और लोग इसे अब तक के सबसे फनी चैटबॉट इंटरैक्शन में से एक मान रहे हैं.