Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सरकारी स्कूल की टीचर से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक ठग ने टीचर को वाट्सऐप कॉल करके कहा कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. उसने दावा किया कि उसे टीचर की ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी है और बताया कि वह अश्लील साइट देख रही है, जो कानून के खिलाफ है. उसने डराते हुए कहा कि अगर वह कार्रवाई से बचना चाहती है, तो उसे तुरंत एक लाख रुपये भेजने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीचर घबरा गई और उसने अपने खाते में से 72,000 रुपये ठग के बताए यूपीआई नंबर पर भेज दिए. इसके बाद ठग ने उससे 2,00,000 रुपये और मांगने लगा. अब टीचर ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. टीचर ने बताया कि 26 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर यह कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपनी डीपी पर 'क्राइम ब्रांच गोरखपुर' लिखा था. उसने टीचर से पूछा कि वह कौन-कौन सी वेबसाइट देखती है और फिर उसे धमकाते हुए कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
टीचर ने पुलिस को बताया कि ठग की बात सुनकर वह रोने लगी और उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे. तब ठग ने कहा कि पहले वह चुप रहे और समाधान बताएगा. उसने टीचर को तुरंत एक लाख रुपये भेजने के लिए कहा, नहीं तो उसके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा.टीचर ने बताया कि उसके खाते में केवल 72,000 रुपये थे, और डर के मारे उसने पैसे भेज दिए. उसने इस घटना को किसी से साझा नहीं किया क्योंकि उसे लोकलाज का डर था.
कुछ दिन बाद, वही ठग फिर से वाट्सऐप कॉल करके बोला कि 72,000 रुपये में मामला सुलझ नहीं रहा है और अब उसे दो लाख रुपये और देने होंगे. इस बार शिक्षिका घबरा गई और अपनी स्थिति समझ नहीं पाई. अंत में, उसने अपने परिवार वालों को सब कुछ बता दिया और मामले की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर कर दी.
इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि टीचर की शिकायत पर गगहा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल अब मामले की जांच कर रही है, और पुलिस का प्रयास है कि जालसाजों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. First Updated : Monday, 04 November 2024