12 बार शादी, 4 बार तलाक... 43 साल तक चली चाल, खुली पोल तो पड़ गए लेने के देने

Trending news: आजकल जब भी रिश्तों में दरार आने लग जाती हैं तो वो बड़ी ही आसानी से तलाक ले लेते हैं. लेकिन ऑस्ट्रिया से एक ऐसा किस्सा सामने आया हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक कपल ने पिछले 43 साल में एक-दूसरे से 12 बार शादी की और हर 3 साल बाद तलाक लिया.

calender

Trending news: कभी शादी को जीवनभर का पवित्र बंधन माना जाता था, लेकिन अब रिश्तों में काफी बदलाव देखे जा रहे हैं. ऐसा देखा जा रहा हैं कि लोग जितनी धूमधाम से शादी करते हैं, उतनी ही आसानी से तलाक भी लेते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रिया में एक कपल ने शादी और तलाक को पूरी तरह से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. इस कपल ने 43 साल में एक-दूसरे से 12 बार शादी की और हर तीन साल बाद तलाक ले लिया.

क्यों किया कपल ने ऐसा?

यह घटना ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना की है. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला नियति का खेल नहीं, बल्कि एक सोची-समझी चाल है. इस चाल का मकसद था सरकारी कानून के लूपहोल (कमजोरी) का फायदा उठाकर आर्थिक लाभ लेना.

दरअसल, ऑस्ट्रिया में एक कानून है जिसके तहत किसी महिला के विधवा होने और अकेले रहने पर सरकार की ओर से उसे मुआवजे के तौर पर $28,300 (लगभग 24 लाख रुपये) का भत्ता दिया जाता है.

कैसे किया कपल ने यह सब?

1981 में महिला के पहले पति की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उसने अपने पड़ोसी से शादी की और फिर हर तीन साल में उससे तलाक लेने लगी. हर बार तलाक के बाद उसे विधवा भत्ते के तौर पर सरकारी रकम मिलती रही. इस तरह यह कपल पिछले 43 सालों से सरकार को धोखा दे रहा था.

कैसे खुली पोल?

इस साजिश का पर्दाफाश मई 2022 में हुआ, जब इस कपल ने 12वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट में भत्ता लेने के लिए आवेदन किया. जांच के दौरान पाया गया कि महिला ने बार-बार एक ही व्यक्ति से शादी और तलाक किया है.

बता दें कि जांच में सच्चाई सामने आने के बाद महिला के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दायर किया गया. अब अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है. हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि कपल का 12वां तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है.
  First Updated : Monday, 16 December 2024