13 साल के पाकिस्तानी लड़के की जिद, पहले शादी फिर स्कूल, पिता ने करवा दी सगाई
viral video: पाकिस्तान से एक अचंभित करने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक 13 साल के बच्चे ने अपने मां-बाप को शादी करवाने की चेतावनी दे डाली. जिसके बाद उसकी सगाई करवाई जा रही है.
हाइलाइट
- बच्चे की सगाई के लिए माता-पिता पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
- पाकिस्तान और बच्चों के परिवार के ऊपर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
viral video: पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला नजर में आया है, जिसके हिसाब से 13 साल का पाकिस्तानी लड़का और लड़की विवाह बंधन में बंध रहे हैं. इस खबर को जानने के बाद कई लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. दरअसल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा रहा है कि, लड़का दुल्हे के रूप में और लड़की दुल्हन बनी हुई है. वहीं उसके नीचे लिखा गया कि, क्या शादी के लिए 13 साल की उम्र काफी है? आप की राय क्या है?
क्यों हो रही कम उम्र में शादी?
मिली जानकारी के अनुसार किशोर बच्चे ने अपने मां-बाप को धमकी दी कि पहले उसकी शादी करवा दी जाए, फिर वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा. इस बात को सुनकर परिवार वाले परेशान हो गए और लड़का-लड़की के परिवार वालों ने एक दूसरे से बात की. जिसके बाद दोनों की सगाई कर दी गई है.
लड़की-लड़के की मां का बयान
दरअसल इस बात से दोनों बच्चों की मां बहुत खुश हैं. मीडिया के बयान में उन्होंने बताया कि, इनकी शादी कम उम्र में होना बेहद अच्छी बात है. लड़की की मां कहती है कि, मेरी शादी भी 16 साल की उम्र में हुई थी. दूसरे तरफ लड़के की मां ने कहा कि, इतनी कम उम्र में शादी कर लेना ही ठीक है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर इस बच्चे की सगाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूजर्स पाकिस्तान और बच्चों के परिवार के ऊपर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, यह तो बहुत ज्यादा हो गया, यह देश सचमुच बर्बाद हो गया है भाई, इस काम के लिए माता-पिता पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए, कम से कम पढ़ाई तो शुरू करो.