सोशल मीडिया पर एक शेख का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताता है कि उसके 84 बच्चे और 17 पत्नियां हैं. यह शख्स पैरों से लाचार है और बैसाखी के सहारे चलता है. इस शेख का नाम अल बलुशी है, जो यूएई का निवासी है. यूएई में उसे 'सुपर डैड' कहा जाता है.
वायरल वीडियो में एक अमेरिकी शख्स अल बलुशी से पूछता है कि उसके कितने बच्चे हैं, तो वह जवाब देता है कि उसके 84 बच्चे हैं. जब अमेरिकी शख्स उसे बधाई देता है, तो अल बलुशी बताता है कि उसकी 17 पत्नियां भी हैं. यह सुनकर अमेरिकी शख्स हैरान रह जाता है, और वह कहता है कि इतनी सारी पत्नियां तो बहुत ज्यादा हैं. अल बलुशी इस पर जोर-जोर से हंसता है, जिसे देखकर अमेरिकी शख्स थोड़ा चौंक जाता है.
यह वीडियो 2009 का है, जब अल बलुशी के 84 बच्चे थे. अब उनकी 17 पत्नियों से कुल 90 बच्चे हो गए हैं. अल बलुशी खुद को 'ग्लोबल फादर' मानते हैं, क्योंकि उनकी पत्नियां फिलीपींस और मोरक्को जैसे देशों से हैं. हर पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग-अलग आलीशान घर में रहती है. हर घर में उनकी अपनी कार और पत्नियों के लिए नौकरानियां भी हैं.
अल बलुशी का कहना है कि अब उनके पास 17 घर और 17 परिवार हैं, जिनकी देखभाल वह करते हैं. उनके पास 60 बेटे और 30 बेटियां हैं. इस वीडियो को लेकर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर एंजेल अब्राहम ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने शादी नहीं की, बल्कि एक फैक्ट्री चला रहे हैं. First Updated : Thursday, 09 January 2025