21 साल की लड़की ने रचाई बाप की उम्र के शख्स से शादी, कहा- उसके बिना अधूरी हूं

Viral News: एक 21 साल की लड़की अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से शादी करके सबको हैरान कर दिया है. लड़की का कहना है कि वह इस व्यक्ति के बिना अधूरी है और उसके साथ बहुत खुश है. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखी लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें एक 21 साल की लड़की अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से शादी करके सबको हैरान कर दिया है. लड़की का कहना है कि वह इस व्यक्ति के बिना अधूरी है और उसके साथ बहुत खुश है. 

एली और मार्क नाम के इस कपल के बीच 23 साल का उम्र का अंतर है, जो लोगों को चौंका रहा है. सोशल मीडिया पर इस कपल को अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. लोग इस कपल को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

कैसे हुई एली और मार्क की मुलाकात?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एली और मार्क की मुलाकात एक संयोग से हुई थी. एली ने खुलासा किया कि वह बचपन में जिस स्मूदी शॉप पर जाती थी, वही मार्क की दुकान थी. लेकिन उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब एली 18 साल की थी.

दोस्त के जरिए हुए करीब

एली ने बताया कि एक क्रिसमस की रात उसने अपने दोस्त से बाहर खाने की बात कही थी. उसके दोस्त ने उसे मार्क का नंबर दिया और कहा कि वह मार्क से खाना ऑर्डर कर सकती है. जब एली ने मार्क से संपर्क किया, तो पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे से लगाव हो गया. इसके बाद वे दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

पहली नजर का प्यार और शादी

एली के मुताबिक, मार्क से पहली बार मिलते ही उसे प्यार हो गया. धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहराता गया, और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. अब एली मार्क के दो बच्चों की सौतेली मां बन चुकी है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

हालांकि, एली और मार्क की इस प्रेम कहानी पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच मिलेजुले विचार हैं. कुछ लोग इस रिश्ते की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं. कई ट्रोल्स के बावजूद एली और मार्क अपने रिश्ते में बेहद खुश हैं और एक-दूसरे का साथ पाकर खुद को पूरा महसूस करते हैं.

calender
05 November 2024, 08:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो