4 साल पहले मरे लड़के की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे 24 लोग, फिर क्या हुआ? अजीब दावों से घूम जाएगा दिमाग
चार साल पहले जिस लड़के की मौत हो गई, उसके परिजन उसकी आत्मा की शांति के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल आए. 24 लोगों के एक समूह ने अस्पताल में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया. इस घटना के कारण अस्पताल में विवाद हो गया और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

राजस्थान के कोटा शहर में अंधविश्वास का एक भयानक रूप सामने आया है. ये इस बात का उदाहरण है कि लोग कितने अंधविश्वासी हो सकते हैं. चार साल पहले यहां एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी. आज सुबह उनका परिवार उनकी आत्मा लेने के लिए अस्पताल आया. बूंदी से 24 लोग आए थे. हालांकि अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. लेकिन इस अजीब तरीके से सबका सिर सुन्न हो गया है. इन लोगों को क्या कहें? ये सवाल हर किसी के मन में है.
मृत लड़के का नाम मनराज है . वह बूंदी जिले के डापटा ग्राम पंचायत के जहरगंज का रहने वाला है. चार साल पहले उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब चार साल बाद आज सुबह 8 बजे उनका परिवार अस्पताल आया. उनके साथ 24 लोग थे. इसमें महिलाएं अधिक थीं. इतनी बड़ी भीड़ देखकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. उन्होंने कहा, उस समय हम बच्चे की आत्मा लेने आए हैं. तो पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू कर दिया. इन लोगों को अस्पताल में घुसने नहीं दिया गया तो उन्होंने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस को जमकर कोसा. लिहाजा पुलिस ने आखिरकार उनमें से तीन को गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज दिया.
गेट पर ही अफरा-तफरी मच गई
एमबीएस अस्पताल के गेट पर पूजा करने के बाद एक महिला अजीब हरकत करने लगी. शरीर में आकर वह द्वार पर ही विचरण करने लगी. इस महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि उसके शरीर में देवी-देवता आए थे. हमारे बेटे की आत्मा इसी अस्पताल में है. इन लोगों ने यह कहते हुए अस्पताल में घुसने की कोशिश की कि हम तंत्र साधना कर उसकी आत्मा को अपने साथ ले जाना चाहते हैं. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो उन्होंने और ज्यादा जबरदस्ती करने की कोशिश की. गेट पर जमकर हंगामा करने पर पुलिस को इन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई करनी पड़ी.
ऐसा पहले भी हो चुका है
इस अस्पताल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस जगह पर हमेशा ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. दो साल पहले कुछ लोग एक मृत लड़की की आत्मा लेने आए थे. इस बच्ची का जन्म इसी अस्पताल में हुआ था. लेकिन बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उस वक्त बच्ची को अस्पताल के बाहर दफनाया गया था. हालांकि, 15 साल बाद लड़की का परिवार अस्पताल आया. वे कह रहे थे कि वे हमारी बेटी की आत्मा ले जाना चाहते हैं.
दो साल पहले हुई घटना
ऐसी ही एक घटना दो साल पहले हुई थी. एक परिवार के बच्चे की मौत हो गई थी. उनका परिवार भी उनकी आत्मा को लेने एमबीएस अस्पताल आया था. परिवार ने अस्पताल परिसर में विशेष पूजा की. और हमारे बेटे की आत्मा ले जाने का भी दावा किया. चार साल पहले उनके बेटे की भी मौत हो गई.