30 मिनट की बारिश और 25,000 लीटर इकट्ठा हुआ पानी, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी संतोष केसी की अनोखी पहल, Video

बेंगलुरु के पूर्व भारतीय सेना अधिकारी कैप्टन संतोष केसी ने एक शाम की बारिश में करीब 25,000 लीटर वर्षा जल संग्रहित कर सोशल मीडिया पर सराहना हालिल की. उनकी सतत जल संरक्षण योजना में 15,000 लीटर घरेलू और 10,000 लीटर कृषि उपयोग के लिए सुरक्षित किया गया.

बेंगलुरु में एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी, कैप्टन संतोष केसी ने अपने अभिनव वर्षा जल संचयन प्रणाली (rainwater harvesting system) के जरिए सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा बटोरी है. उन्होंने दावा किया है कि एक ही शाम की बारिश में उन्होंने करीब 25,000 लीटर बारिश का पानी इकट्ठा किया. उनकी इस सतत जल संरक्षण योजना ने लोगों को काफी प्रभावित किया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया जा रहा है.

कैप्टन संतोष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी वर्षा जल संचयन प्रणाली को दिखाया गया है. इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग उनकी इस पहल की सराहना करने लगे. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- बेंगलुरु की बारिश. सतत योजना की शक्ति. शाम की 30 मिनट की बारिश से हमने करीब 25,000 लीटर पानी एकत्र किया. 15,000 लीटर घरेलू उपयोग के लिए और 10,000 लीटर कृषि उपयोग के लिए उपलब्ध है.

कैसे काम करता है वर्षा जल संचयन सिस्टम?

वीडियो में कैप्टन संतोष की वर्षा जल संचयन प्रणाली को दिखाया गया है, जिसमें जल संग्रहण टैंक और पाइपों का एक नेटवर्क है, जो बारिश के पानी को सही तरीके से संग्रहीत कर

ता है. इस तकनीक से ना केवल जल की बर्बादी रोकी जा सकती है, बल्कि घरेलू और कृषि जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है.

 

सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं

कैप्टन संतोष की इस पहल को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. कई यूजर्स ने इसे प्रेरणादायक कदम बताते हुए उनकी सराहना की. एक यूजर ने कमेंट किया- बेहतरीन पहल, कैप्टन! धन्यवाद साझा करने के लिए. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- क्या शानदार कदम है! आपको ढेरों शुभकामनाएं.

कैसे सुनिश्चित की गई पानी की शुद्धता?

कई लोगों ने कैप्टन संतोष से वर्षा जल की सफाई को लेकर सवाल किए. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारी सतहें साफ हैं, इसलिए फिलहाल हम किसी तरह की सफाई नहीं कर रहे हैं. कृषि उपयोग के लिए पानी की सफाई की आवश्यकता नहीं होती. हालांकि, घरेलू उपयोग के लिए हम वर्षा जल फिल्टर स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं.

घरेलू और कृषि उपयोग के लिए कैसे अलग किया?

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि घरेलू और कृषि उपयोग के लिए पानी को कैसे अलग किया जाता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमने इसे स्रोत से ही अलग कर दिया है. एक स्रोत 16,000 लीटर के घरेलू जल टैंक में जाता है, जबकि दूसरा 12,000 लीटर की क्षमता वाले कृषि जल संचयन टैंक में संग्रहित होता है.

calender
23 March 2025, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो