इंसानों को होनेवाली 4 अजीबोगरीब बीमारियां, जिनपर यकीन करना होगा आपको बेहद मुश्किल

बीमारियों के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं जिनके बारे में न कभी आप ने सुना होगा न कभी देखा होगा.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • बीमारियों के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं जिनके बारे में न कभी आप ने सुना होगा न कभी देखा होगा.

इंसानों में बीमारियां होनी आम बात होती है किसी को नॉर्मल बीमारियां होती हैं, तो वहीं किसी को डेंजरस बीमारियों हो जाती हैं इन बीमारियों के चलते कई लोगों की मौत हो जाती है दुनिया में रोजाना किसी न किसी की मौत होनी तय

है. एक दिन में कई लोगों का जीवन खत्म हो जाता है. इसके अलावा दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक इस तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इन बीमारियों के बारे में जानकर आप यकीन नहीं कर पायेंगे. आइए जानते हैं.

पूरा शरीर गुलाबी होना

इस दुर्लभ बीमारी का नाम इकथायोसिस है. जब ये बीमारी किसी भी महिला को होती हैं तो उस महिला की चमड़ी सांत गुना तेजी से बढ़ने लगती साथ ही उसके सिर से लेकर पैर गहरे गुलाबी रंग के होने लगते हैं.

प्रोजेरिया बीमारी

प्रोजेरिया सिंड्रोम एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी है. इसे बेंजामिन बटन के नाम से जाना जाता है. अमेरिका की मशहूर क्लीवलैंड क्लीनिक का कहना है कि यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि दुनियाभर में दो करोड़ लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं. आपको बता दें कि यह बीमारी लैमिन-ए- जीन में गड़बड़ी होने के कारण होती है इस बीमारी के संकेत पहले से नहीं मिलते हैं. यह बीमारी अचानक से होती है.

गिनी–वर्म रोग

यह एक ऐसा रोग है जो कि इंसानों को जल्द से जल्द अपना शिकार बना लेता है. यह बीमारी बेहद खतरनाक है. गिनी वर्म रोग परजीवी ड्रैकुनकुलस मेडिनेन्सिस के कारण होने वाला खतरनाक संक्रमण रोग है. यह रोग तब फैलता है जब कोई व्यक्ति तालाबों या कुओं से दूषित पानी पीता है जिसमें परजीवी का अपरिपक्व रूप होता है. आज परजीवी से फैलने वाली यह बीमारी लगभग खत्म हो चुकी है.

मस्सों की बीमारी

शरीर पर मस्से निकलना आम बात होती है, लेकिन पूरे शरीर पर मस्सें निकलना बेहद खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी में पूरा शरीर मस्सों से ढ़क जाता है जिसमें पीड़ित के शरीर में त्वचा के साथ वृक्ष जैसी सरंचनाएं उगने लगती हैं. ट्री मैन सिंड्रोम से पीड़ित के शरीर पर इतने मस्से होते हैं कि पीड़ित का पूरा शरीर मस्सों से ढ़क जाता है.

calender
04 July 2023, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो